scriptCG Engineer Suspended: दो इंजीनियर निलंबित, 2 के खिलाफ विभागीय जांच, बिना टेंडर ठेका देने का आरोप | CG Engineer Suspended: Two engineers suspended in Telibandha-VIP road case | Patrika News
रायपुर

CG Engineer Suspended: दो इंजीनियर निलंबित, 2 के खिलाफ विभागीय जांच, बिना टेंडर ठेका देने का आरोप

CG Engineer Suspended: प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम में पदस्थ उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला और उप अभियंता फत्तेलाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रायपुरNov 23, 2024 / 01:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Engineer Suspended

IAS and PCS Officers Suspended

CG Engineer Suspended: तेलीबांधा-वीआईपी रोड सौंदर्यीकरण मामले में हुई अनियमितता के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सब इंजीनियर प्रभाकर शुक्ला और सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू को निलंबित कर दिया गया है।

CG Engineer Suspended: विभागीय जांच के दिए गए आदेश

यह कदम विभागीय जांच के बाद उठाया गया है, जिसमें दोनों अधिकारियों पर जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके अलावा हेमंत शर्मा जो अधीक्षण अभियंता पद पर कार्यरत थे और शिबूलाल पटेल कार्यपालन अभियंता दोनों अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन दोनों के खिलाफ भी पेंशन नियमों के तहत विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

तत्कालीन जोन कमिश्नर के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी

इसी मामले में विभाग ने तत्कालीन जोन कमिश्नर जोन-10 के दिनेश कोसरिया के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश भी दिया गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में तत्काल प्रभाव से पटवारी को किया सस्पेंड, जानें मामला…

विधानसभा में उठा था मुद्दा

बता दें कि तेलीबांधा-वीआईपी रोड सौंदर्यीकरण और डिवाइडर निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला कांग्रेस शासन में विधानसभा में भाजपा जोर-शोर से उठाया था। तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया इस मामले में जवाब देते समय बुरी तरह से घिर गए थे।

मंत्री ने की थी जांच कराने की घोषणा

CG Engineer Suspended: इसके बाद इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर तत्कालीन मंत्री शिवडहरिया ने इस मामले की जांच कराने की घोषणा विधानसभा में की थी। इसके बाद संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में इस मामले की जांच की गई। इसमें नगर निगम रायपुर उक्त सभी इंजीनियर और जोन कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Engineer Suspended: दो इंजीनियर निलंबित, 2 के खिलाफ विभागीय जांच, बिना टेंडर ठेका देने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो