CG Engineer Suspended: विभागीय जांच के दिए गए आदेश
यह कदम विभागीय जांच के बाद उठाया गया है, जिसमें दोनों अधिकारियों पर जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके अलावा हेमंत शर्मा जो अधीक्षण अभियंता पद पर कार्यरत थे और शिबूलाल पटेल कार्यपालन अभियंता दोनों अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन दोनों के खिलाफ भी
पेंशन नियमों के तहत विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
तत्कालीन जोन कमिश्नर के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी
इसी मामले में विभाग ने तत्कालीन जोन कमिश्नर जोन-10 के दिनेश कोसरिया के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश भी दिया गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में उठा था मुद्दा
बता दें कि तेलीबांधा-वीआईपी रोड सौंदर्यीकरण और डिवाइडर निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला कांग्रेस शासन में विधानसभा में भाजपा जोर-शोर से उठाया था। तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया इस मामले में जवाब देते समय बुरी तरह से घिर गए थे।
मंत्री ने की थी जांच कराने की घोषणा
CG Engineer Suspended: इसके बाद इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर तत्कालीन मंत्री शिवडहरिया ने इस मामले की जांच कराने की घोषणा विधानसभा में की थी। इसके बाद संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में इस मामले की जांच की गई। इसमें नगर निगम
रायपुर उक्त सभी इंजीनियर और जोन कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।