scriptCG Election 2023: भाजपा की दूसरी सूची भी जल्द होगी जारी, पार्टी ने इन नामों पर किया मंथन, वरिष्ठ नेताओं ने दिए सुझाव | CG Election 2023: Second list of BJP candidates will be released soon | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023: भाजपा की दूसरी सूची भी जल्द होगी जारी, पार्टी ने इन नामों पर किया मंथन, वरिष्ठ नेताओं ने दिए सुझाव

CG Election 2023: भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी होगी। इस सूची में करीब 25 से 30 नाम हो सकते हैं।

रायपुरAug 29, 2023 / 12:26 pm

Khyati Parihar

Second list of BJP candidates will be released soon

भाजपा प्रत्याशियों

CG Election 2023: रायपुर। भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी होगी। इस सूची में करीब 25 से 30 नाम हो सकते हैं। सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार और सोमवार को लंबा मंथन हुआ। बैठक में (Election 2023) भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि दिल्ली में 29 अगस्त को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें

नक्‍सलियों ने पूर्व विधायक भोजराज नाग को दी जान से मारने की धमकी, कहा- ‘मार भगाओ’….फैली सनसनी

Election 2023: भाजपा ने पहली सूची की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बचने के लिए अपने पर्यवेक्षकों को 69 विधानसभाओं में भेजा था। इसके बाद रविवार को पर्यवेक्षक की बैठक लेकर उनसे दावेदारों के संबंध में रायशुमारी की गई।
वरिष्ठ नेताओं से पूछी गई उनकी पसंद

बताया जाता है कि रविवार को पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करके उनकी पसंद के उम्मीदवारों के नाम जाने। जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक (CG Election News) सहित कुछ अन्य से चर्चा हुई है। बताया जाता है कि बैठक के बाद तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें

CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- अडानी को खदान सौंपने में राज्य सरकार रोड़ा, इसलिए कर रही हटाने का षडय़ंत्र

कांग्रेस में अंतर्कलह, भुगत रही जनता

साव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, प्रतिवेदनों पर विचार किया जा रहा है। संगठन ने जिस तरह से 21 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। आगे भी हम प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बयान पर कहा, कांग्रेस की आपसी (BJP Hindi News) अंतर्कलह का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भोगना पड़ रहा है।
शाह 1 सितम्बर को आ सकते हैं रायपुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 सितम्बर को रायपुर आ सकते हैं। यहां वे संगठन की मैराथन बैठक लेंगे। टिकट वितरण के बाद शाह का यह पहला दौरा होगा।
यह भी पढ़ें

Inspire Award Scheme 2023: अब छात्रों को घर बैठे मिलेंगे इतने हजार रुपए, बस ऑनलाइन करना होगा ये काम…

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: भाजपा की दूसरी सूची भी जल्द होगी जारी, पार्टी ने इन नामों पर किया मंथन, वरिष्ठ नेताओं ने दिए सुझाव

ट्रेंडिंग वीडियो