वहीं कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों में भितरघात का खतरा बढ़ गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को भी पामगढ़ सहित मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि कांग्रेस मुख्यालय में उनकी बातों को सुनने वाला कोई वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं है।
पामगढ़ के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे थे। वे अपने हाथों में बाहरी भगाओ-पामगढ़ बचाओ का पोस्टर लेकर पहुंचे। उनका कहना है कि पार्टी को वहां के स्थानीय नेताओं को तवज्जो देनी चाहिए, जो लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और स्थानीय हैं उसे टिकट दिया जाए। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद दिवंगत परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है।