scriptCG Election 2023 : चुनावी समोसे के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा, स्पेशल थाली भी 60 रुपए महंगी | CG Election 2023: 2 rupees more have to paid for election samosa | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023 : चुनावी समोसे के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा, स्पेशल थाली भी 60 रुपए महंगी

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 प्रत्याशियों के लिए 2018 की तुलना में 20 फीसदी तक महंगा हो गया है।

रायपुरOct 13, 2023 / 09:50 am

Kanakdurga jha

CG Election 2023 : चुनावी समोसे के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा

CG Election 2023 : चुनावी समोसे के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा

रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 प्रत्याशियों के लिए 2018 की तुलना में 20 फीसदी तक महंगा हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पिछले चुनाव में समोसे की कीमत 8 रुपए थी, वह अब 10 रुपए हो गया है। बीते विधानसभा चुनाव में जहां स्पेशल थाली 100 रुपये की थी, वह इस बार 160 रुपए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : दुर्गा उत्सव में दिखेगी देश-प्रदेश के धार्मिक स्थलों की झलक, केदारनाथ मंदिर व शीश महल के पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा

इसके अलावा सामान्य और नार्मल थाली 25 रुपए महंगी हो गई है। वहीं, हाफ काॅफी का रेट तो दोगुना कर दिया गया है। पिछले चुनाव में इसकी कीमत प्रति नग 10 रुपए निर्धारित थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 20 रुपए करने पर प्रत्याशियों द्वारा सहमति जताई गई थी। वहीं, समोसे की दर आठ से बढ़ाकर 10 रुपए, पोहा पांच रुपए और पूड़ी सब्जी की कीमत 10 रुपए बढ़ाई गई हैं। तकरीबन एक माह पहले जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ बैठकर उनके द्वारा प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की दर सूची तैयार की गई थी।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : घोरदा में चुनाव का बहिष्कार की घोषणा, जगह-जगह पोस्टर चस्पा

हेलीपैड के खर्च में भी दो हजार का अंतर

चुनाव के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हस्तियों की सभाएं होती हैं। उनके हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी तैयार किए जाते हैं। ऐसे में इस बार हेलीपैड का खर्च जो कि 2018 में 10 हजार था, उसे बढ़ाकर 12 हजार रुपये तक किया गया है। वहीं, पंडाल, मंच, झंडे, टेबल, पंखा, कूलर परदा, कपड़ा बैनर, बैनर सहित अन्य सामग्रियों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है।
चुनाव में प्रचार और दौरे के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों के किराए में बढ़ोतरी करते हुए नए माॅडल की इनोवा का एक दिन का किराया 2500 से 3000 रुपये तक करने की योजना है। वहीं, वाहन चालकों के प्रतिदिन का वेतन भी 90 रुपये बढ़ाकर 540 रुपये किया गया है।
एलईडी बोर्ड दाे हजार का, प्रोजेक्टर का रेंट एक हजार ज्यादा

प्रचार सामग्रियों की दरों में भी इजाफा करने की तैयारी है। 44 इंच का एलईडी डिस्प्ले इस बार 5000 रुपये प्रति नग प्रति 12 घंटे के तय किया गया है, जो कि पिछली बार 3000 था। वहीं, प्रोजेक्टर का किराया प्रतिदिन 2500 से बढ़ाकर 3500 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पार्टी कार्यालय प्रतिमाह प्रति वर्गफीट 30 से बढ़ाकर 32 रुपए किया गया है।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : राजनांदगांव विधानसभा में अब तक सामान्य वर्ग के ही विधायक, पिछड़ा वर्ग को नहीं मिला प्रतिनिधित्व

सभी प्रत्याशियों से चर्चा कर खर्च की दरें तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिस पर अंतिम मुहर राज्य कार्यालय द्वारा लगाकर आ गई है।
गजेंद्र सिंह ठाकुर, उप निर्वाचन अधिकारी, रायपुर

सामग्रियों की तय कीमतों पर एक नजर

1. जनरल थाली – 75 रुपए प्रति थाली

2. नार्मल थाली – 100 रुपए प्रति थाली

3. स्पेशल थाली – 160 रुपए प्रति थाली
केसर लस्सी (200 एम.एल.)

पेपर पैक फूटी (200 एम.एल.)

शरबत – 10 रुपए

समोसा / कचौड़ी / आलूगुण्डा (प्रति नग ) – 10 रुपए

नाश्ता – 20 रुपए

आलू पोहा प्रति प्लेट – 10 रुपए
पूड़ी सब्जी (पूड़ी-5 नग, सब्जी) – 40 रुपए

जलेबी – 12 रुपए (50 ग्राम )

मिक्चर – 5 रुपए (50 ग्राम )

चाय (फुल) – 10 रुपए

चाय (हाफ) – 6 रुपए
काफी (फुल) – 30 रुपए

काफी (हाफ) – 20 रुपए

Hindi News / Raipur / CG Election 2023 : चुनावी समोसे के लिए देने होंगे 2 रुपए ज्यादा, स्पेशल थाली भी 60 रुपए महंगी

ट्रेंडिंग वीडियो