scriptCG Education News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 5 हजार से अधिक सीटें अलॉट, कम्प्यूटर साइंस की मांग अधिक | CG Education News: First round counseling of engineering colleges | Patrika News
रायपुर

CG Education News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 5 हजार से अधिक सीटें अलॉट, कम्प्यूटर साइंस की मांग अधिक

CG Education News: रायपुर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 के अनुसार एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू है। पहले राउंड में 5443 सीटें अलॉट की गई है। इसमें ​गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी की 849 सीटें भी शामिल है।

रायपुरAug 16, 2024 / 01:31 pm

चंदू निर्मलकर

raipur enginnerring college
CG Education News: रायपुर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 के अनुसार एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू है। जिसमें अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है बता दें कि बीटेक में एडमिशन के लिए बुधवार यानी 14 अगस्त को आबंटन लिस्ट जारी की गई। पहले राउंड में 5443 सीटें अलॉट की गई है। इसमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी की 849 सीटें भी शामिल है।
बता दें कि इस बार कुछ निजी कॉलेजों की डिमांड भी ज्यादा है। वहां भी कंप्यूटर साइंस समेत अन्य ब्रांच की सीटें अलॉट हुई है। जिन छात्रों को सीटें मिली हैं वे 16 अगस्त सुबह 10.30 बजे से 21 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे। वही दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 22 अगस्त से 27 अगस्त शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा।
यह भी पढ़ें

बीएसएसएलपी कोर्स के लिए एडमिशन फॉर्म का बढ़ा डेट, अब करना होगा ये काम, जानिए डिटेल्स

बीटेक की 11266 सीटें

तीनों गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज यानी जीईसी की डिमांड इस बार भी काफी है। साथ ही निजी कॉलेजों की डिमांड भी ज्यादा है। रायपुर, बिलासपुर व जगदलपुर के जीईसी में करीब साढ़े आठ सौ सीटें हैं। पहले चरण में ही सभी सीटें बंट गई है। इसे लेकर संभावना है कि पहले राउंड में इन तीनों कॉलेजों की 70 फीसदी से अधिक सीटों में प्रवेश हो जाएगा। वहीं कुछ निजी कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में सीटें अलॉट हुई है। प्रदेश में इस बार बीटेक की 11266 सीटें हैं। पिछली बार पूरी काउंसिलिंग के बाद इंजीनियरिंग की साढ़े पांच हजार सीटें भरी थी। इस बार ज्यादा संख्या में प्रवेश होने की संभावना है।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग रायपुर में 294 सीटें

आपको बता दें कि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में सिविल की 42, सीएस 63, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक की 63, इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन की 63 और मैकेनिकल 63 सीटें हैं। इस तरह से यहां कुल 294 सीटें हैं। जानकारों का कहना है कि पहले राउंड में जो सीटें बंटी हैं उनमें कंप्यूटर, सिविल, मैकेनिकल की सभी सीटों में एडमिशन हो जाएंगे।

बीटेक लेटेरल एंट्री की 850 ,एमबीए की 732 सीटें अलॉट

बीटेक के अलावा एमबीए समेत अन्य तकनीकी कोर्स में भी काउंसिलिंग शुरू है। बुधवार को इनकी सीटें भी बंटीं। प्रदेश में एमबीए की 2070 सीटें हैं। पहले राउंड में 732 अलॉट की गई। बीटेक लेटरल एंट्री जिसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र सेकंड ईयर में प्रवेश लेते हैं इसकी 5549 सीटें हैं। इसकी 853 सीटें आबंटित की गई। एमटेक की 1245 सीटें है। इनमें से थोड़ी ही बंटीं हैं, अधिकांश खाली है। पहले राउंड के अलॉट की गई सीटों में प्रवेश 16 अगस्त से 21 अगस्त तक होंगे।

Hindi News / Raipur / CG Education News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, 5 हजार से अधिक सीटें अलॉट, कम्प्यूटर साइंस की मांग अधिक

ट्रेंडिंग वीडियो