scriptCG Dairy Closed: अपर आयुक्त का बड़ा फैसला, बंद होंगे संचालित डेयरी, शहर से बाहर ले जाने का दिया अल्टीमेटम | CG Dairy Closed: Dairy operated in Raipur will be closed | Patrika News
रायपुर

CG Dairy Closed: अपर आयुक्त का बड़ा फैसला, बंद होंगे संचालित डेयरी, शहर से बाहर ले जाने का दिया अल्टीमेटम

CG Dairy Closed: रायपुर शहर भीतर संचालित डेयरी को लेकर अपर आयुक्त ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक माह के भीतर स्वतः नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर ले जाने का अल्टीमेटम दे दिया।

रायपुरAug 17, 2024 / 10:30 am

Laxmi Vishwakarma

CG Dairy Closed
CG Dairy Closed: अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने शहर के लगभग 25 डेयरी संचालकों की बैठक ली और सभी संचालकों को रहवासी क्षेत्रों से अपनी-अपनी डेयरियों को अगले एक माह के भीतर स्वतः नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर ले जाने का अल्टीमेटम दे दिया।
यह भी पढ़ें
Balodabazar Case Update: देवेंद्र यादव को फिर मिला पुलिस का नोटिस, विधायक ने भाजपा और पुलिस पर लगाया तंग करने का आरोप

CG Dairy Closed: डेयरियों को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही

अपर आयुक्त ने सभी डेयरी संचालकों को कहा कि अन्यथा की स्थिति में नगर निगम रायपुर द्वारा व्यापक अभियान चलाकर निगम सीमा के भीतर रहवासी क्षेत्र में संचालित सभी डेयरियों के सभी मवेशियों को जप्त करके डेयरियों को सीलबंद (CG Dairy Closed) करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डेयरी संचालकों पर जुर्माना की कार्यवाही रहेगी जारी

अपर आयुक्त ने सभी डेयरी संचालकों से कहा कि अगले एक माह के दौरान किसी भी दिन मवेशी सड़क पर नहीं दिखने चाहिए, अन्यथा की स्थिति में मवेशियों की धरपकड़ एवं सम्बंधित डेयरी संचालकों पर जुर्माना करने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा निरन्तरता से जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

CG Politics: कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने ठुकराया PCC चीफ बनने का ऑफर, कहा- ये छोटे-मोटे चुनाव…

CG Dairy Closed: अपर आयुक्त ने डेयरी संचालकों को अपने मवेशियों को सड़क पर कदापि नहीं छोड़ने और उन्हें बांधकर रखने की हिदायत दी है एवं अन्यथा की स्थिति में सड़क पर मवेशी मिलने पर उनकी जप्ती और सम्बंधित डेयरी संचालकों (CG Dairy Closed) पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Hindi News / Raipur / CG Dairy Closed: अपर आयुक्त का बड़ा फैसला, बंद होंगे संचालित डेयरी, शहर से बाहर ले जाने का दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो