scriptCG Crime News: आकाशवाणी का तबला वादक निकला चेन स्नैचर, पुलिस ने दबोचा, बोला – बेटी की शादी करना चाहता था | CG Crime News: Chain snatcher of Raipur arrested | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: आकाशवाणी का तबला वादक निकला चेन स्नैचर, पुलिस ने दबोचा, बोला – बेटी की शादी करना चाहता था

CG Crime News: रायपुर में घूम-घूमकर चैन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।

रायपुरMay 26, 2024 / 11:25 am

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: रायपुर में तीन महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र लूटकर अपनी बेटी की शादी करना चाहता था 56 साल का लुटेरा। पता पूछने के बाद राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो जाता था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास तीनों महिलाओं से लूटी गई सोने की चेन बरामद हो गई है। पुलिस का दावा है कि वह पेशे से तबला वादक है। वह रायपुर आकाशवाणी केंद्र में तबला वादन का काम करता है। कुछ समय से लाखों के कर्ज में डूबा है। उसके खिलाफ राजेंद्र नगर (Raipur Crime News) पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Bemetara Blast: मलबे में मिले कई मजदूरों के शरीर के टुकड़े, 10 से ज्यादा लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

तीनों वारदात एक ही इलाके की

लूट की तीनों वारदात राजेंद्र नगर के एक ही इलाके में हुई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले। इससे रजब अपार्टमेंट निवासी कुमार पंडित की पहचान लूटपाट करने वाले के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कुमार पंडित 56 साल के हैं। राजेंद्र नगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार का दावा है कि उस पर 40 से 50 लाख रुपए का कर्ज है।
वह पेशे से तबला वादक है। उसे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने तीन महिलाओं के गले से सोने का चेन लूटा है, उसे बेचकर वह अपनी एक बेटी की (Crime News) शादी करना चाहता था। चेन को बेचने के लिए कुछ सुनारों से बातचीत चल रही थी। इस बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इनसे हुई थी लूट

> 3 मई को महावीर नगर के गुलमोहर वाटिका निवासी मेनका मंगतानी रात करीब 9 बजे अपने घर के बाहर टहलने निकली थी। इसी दौरानी बाइक सवार व्यक्ति पीछे से आया और उनकी सोने की चेन लूटकर भाग निकला था।
> 8 मई को बुजुर्ग राजकुमारी साहू अपने घर के बाहर बैठी थी। उसी समय रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उनके गले से चेन लूटकर भाग निकला था।
> 22 मई को महावीर नगर निवासी उमा गुरुवाणी शाम करीब 7 बजे मंदिर से लौट रही थी। इस दौरान पता पूछने के बहाने बाइक सवार ने उनके गले से चेन लूट लिया और भाग निकला था।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: आकाशवाणी का तबला वादक निकला चेन स्नैचर, पुलिस ने दबोचा, बोला – बेटी की शादी करना चाहता था

ट्रेंडिंग वीडियो