scriptCG Crime News: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार, बैंक खाते होंगे सीज… | CG Crime News: Bank accounts of ganja smuggling gang will be seized | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार, बैंक खाते होंगे सीज…

CG Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सरगना समेत अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं अब इनके खाते में किए गए ट्रांजेक्शन की जांच होगी और बैंक खाते सीज होंगे।

रायपुरSep 01, 2024 / 11:45 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: प्रदेश में पहली बार गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 8 गिरतार किए गए हैं। इन सभी के बैंक खाते होल्ड होंगे। साथ ही, खाते में किए गए ट्रांजेक्शन की जांच होगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासपुर और रायगढ़ पुलिस की टीम ने जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास 28 अगस्त को छापा मारकर 175 किलो गांजा (CG ganja smuggling gang) जब्त किया।

CG Crime News: महिला समेत ये पांच आरोपी गिरफ्तार

गांजा के साथ ही गिरोह के सरगना संतराम खूंटे सक्ति निवासी और एक महिला समेत 5 आरोपी को पकड़ा गया था। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर गांजा की सप्लाई करने और बेचने वाले पूरे गिरोह के (CG ganja smuggling gang) भागवत साहू ग्राम पीहरीद सक्ती, दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज ग्राम पुरैना थाना खरसिया और उर्फ व्योमकेश खटुआ ग्राम गुडपडा थाना बांउसनी ओडिशा निवासी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

गांजा तस्करी में जब्त की गई करोड़ों रुपए

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा गांजा तस्करी में प्रयुक्त 3 कार, 1 पिकअप, 6 मोबाइल, 7500 रुपए नकद जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 1 करोड़ 27 लाख रुपए बताई गई है। इस पूरे प्रकरण को राज्य पुलिस द्वारा रैकेट को पकड़ने ओडिशा पुलिस एवं राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ साझा किया जा रहा है।

आरक्षक गिरफ्तार

CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को मदद करने वाले आरक्षक किशोर साहू ग्राम सकर्रा सक्ती निवासी को गिरफ़्तार किया गया। बताया जाता है कि वह पुलिस की छापेमारी से पहले गिरोह के लोगों (CG ganja smuggling gang) को सूचना भेजकर पहले ही अलर्ट कर देता था। गिरतार किए गए आरोपियो से मिलने इनपुट के आधार पर उसे गिरतार कर निलंबित कर दिया गया है।

तस्करों ने बनाया सिंडीकेट

गांजा तस्करों की टीम का मुय सरग़ना भागवत साहू पिछले कई सालों से अवैध गांजा खरीद-फरोख्त का कारोबार कर रहा था। ओडिशा से बड़े गांजा सप्लायर व्योमकेश से संपर्क होने पर बड़ी मात्रा में गांजा (CG ganja smuggling gang) खरीद कर अपने वाहन से सुनसान जगह पर इसे डंप करता थे। वहीं अपने साथ जुडे़ लोगों के माधयम से खपाते थे।

Hindi News/ Raipur / CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार, बैंक खाते होंगे सीज…

ट्रेंडिंग वीडियो