Chhattisgarh Corona Update: प्रदेश में कोरोना से फिर एक मरीज की मौत हो गई है। मंगलवार को दुर्ग में डायबिटीज से पीड़ित एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। पिछले सवा माह में कोरोना से ये तीसरी मौत है। रायपुर में 10 समेत प्रदेश में 23 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर एक के करीब पहुंच गया है। 2745 सैंपलों की जांच की गई।
रायपुर•Feb 07, 2024 / 11:48 am•
Khyati Parihar
Hindi News / Raipur / CG Covid Case: फिर जानलेवा हुआ कोरोना, इस जिले में 1 मरीज की मौत तो सामने आए इतने मामले…दहशत