वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों का पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के जरिए भी वोट डाल सकता है। इसमें शर्त ये है कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए।
CG By Election: रायुपर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024
छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी। बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं। मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट देने जा सकते हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के भी सभी इंतेजाम किये गए हैं।
प्रत्याशियों का मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह 8ः20 बजे अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में वोट दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10 बजे मतदान करेंगे। वे महाराणा प्रताप स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे।