CG By Election: बैठक में उपचुनाव की रणनीति पर मंथन
बैठक में
उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके साथ ही विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को सभी ब्लाकों में तथा कुल 19 वार्डों में विधानसभा क्षेत्र को बांटकर वरिष्ठ नेताओं को प्रभार दिया गया है।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा, सभी समाज के लोगों को जोड़कर काम करना है। (CG By Election) उपचुनाव में सरकार की नाकामी बड़ा मुद्दा है। सूरजपुर में पुलिसकर्मी की बेटी और पत्नी को मार डाला गया। बलरामपुर की घटना निंदनीय है। बलौदाबाजार, लोहारीडीह की घटना को बताना है।
भाजपा के लोग भ्रम फैलाने का करते हैं काम
भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है। सह प्रभारी विजय जांगिड ने कहा, पूरी ताकत से चुनाव लड़ना है। भाजपा के लोग भ्रम फैलाने का काम करते है।
(CG By Election) अविश्वास फैलाने की कोशिश की। बूथ में मतदाता चिन्हित करना है। वरिष्ठ नेताओं का नुक्कड़ सभा कराने का प्रयास कराए। जो साथी काम करने में सहमत है, वहीं काम करने आगे आए।
प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह ने किया बैठक का संचालन
CG By Election: बैठक में वरिष्ठ एआईसीसी सचिव जरिता लेतफलांग, एआईसीसी सचिव एसए सम्पत कुमार, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक का संचालन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने किया।