scriptCG By Election: ₹100 में बिरयानी, ₹5 में लड्डू और ₹10 के मट्ठे के साथ उम्मीदवार कर सकेंगे प्रचार, देखें पूरी सूची… | CG By Election: Candidates will be able to campaign with biryani for ₹ 100 | Patrika News
रायपुर

CG By Election: ₹100 में बिरयानी, ₹5 में लड्डू और ₹10 के मट्ठे के साथ उम्मीदवार कर सकेंगे प्रचार, देखें पूरी सूची…

CG By Election: रायपुर शहर में रायपुर दक्षिण में उपचुनाव लड़ने वाले उमीदवार 500 रुपए में तलवार-त्रिशूल और 250 रुपए में कटार का इस्तेमाल प्रचार-प्रसार के लिए कर सकेंगे।

रायपुरOct 24, 2024 / 12:33 pm

Shradha Jaiswal

cg nrews
CG By Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रायपुर दक्षिण में उपचुनाव लड़ने वाले उमीदवार 500 रुपए में तलवार-त्रिशूल और 250 रुपए में कटार का इस्तेमाल प्रचार-प्रसार के लिए कर सकेंगे। इसके लिए अलावा अपने समर्थकों को 100 रुपए में एक थाली बिरयानी खिला सकेंगे। एक लड्डू उन्हें 5 रुपए और मठ्ठा 10 रुपए में पड़ेगा। सोमवार को प्रशासन ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार द्वारा प्रचार-प्रचार के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजों का रेट तय किया।
CG By Election: प्रचार के दौरान उम्मीदवार और उनके समर्थक गाड़ी, लाइट, माइक, भोजन, वीडियोग्राफी, चाय-नाश्ता, पंडाल आदि की व्यवस्था में खर्च करते हैं। इनके रेट तय करने के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने राजनीतिक दलों और उमीदवारों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके बाद इनके रेट तय किए गए हैं। चुनाव के दौरान किए गए सभी खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Municipal Election 2024: लोकसभा चुनाव खत्म अब नगरीय निकाय चुनाव की बारी, भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर

CG By Election: ये हैं तय रेट

CG By Election: लडडू प्रतिनग 5 रुपए, मठ्ठा पैकेट प्रति नग 10 रुपए, छोटी माला प्रतिनग 15 रुपए, बड़ी माला 50 रुपए, वीआईपी माला 300 रुपए, मोटी माला 900 रुपए, छोटे गुलदस्ते 60 रुपए व बड़ी माला 110 रुपए प्रतिनग, खुला फूल प्रति किलो 80 रुपए, प्रोजेक्टर का प्रतिदिन 3500 रुपए तय किया गया है।

वाहनों का प्रतिदिन किराया

700 रुपए प्रति ड्राइवर, बुलडोजर-जेसीबी 1300 रुपए, थार 2200 रु., जीएसटी और पेट्रोल-डीजल अलग, ओपन वाहन 1200 रु. व जीएसटी, पार्टी डिजाइन वाहन 2200 रु. और जीएसटी, मारुति डिजायर 900 रु., मारुति इग्निस 960 रु., मेटाडोर 1440 रुपए, टाटा पिकअप 1400 रुपए, मिनीबस एसी 2640 रुपए, मिनीबस (नॉन एसी) 2160 रुपए, एसी बस 40 सीट 5400 रुपए, एसी बस 40 सीट 3240 रुपए, मारूतिवैन 840 रुपए, ट्रेवलर बस 14 सीट 1680 रुपए, सेडार टाइप कार 960 रुपए, फॉरच्यूनर-फोर्ड एन्डोवर-पजेरो 3600 रु., एक्टिवा 250 व पल्सर 300 रु., बुलेट 500 रु. होगा।
पंडाल और वुडन मंच निर्माण 13 से 25 रु. प्रति वर्गफीट, सामान्य बुके 170 व वीआईपी बुके 350रु., सामान्य पोस्टर 5 व पोस्टर-लैक्स के लिए 8 रु. प्रति वर्गफीट, पानी जार 35 रु. प्रतिनग, पटाखा लडी प्रति नग 180 रु., पटाखा बम प्रति बाक्स 6 नग 144 रु., स्वागत थाली प्रति नग 150रु., तलवार प्रति नग 500 रु., कटार 250 रु., त्रिशूल 500 रु. प्रति नग, शाल व साड़ी प्रति नग 500 रु., टोपी सामान्य 100 व टोपी अच्छा के लिए 200 रु., टी-शर्ट प्रतिनग 250 रु. , नानवेज थाली 150 रु. व बिरयानी प्रति थाली 100रु. । फल प्रतिकिलो 200 रु., ड्रोन कैमरा प्रति नग 2000रु., तोप गन प्रतिनग 500 रु. व पगड़ी 200 रु. प्रतिनग, मंच पर लगने वाले एसी के लिए प्रतिदिन 3240 रु. छोटे साउंड बॉक्स 2900 व बड़े साउंड बॉक्स 4000 रु. प्रतिदिन निर्धारित है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए अब तक 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। बुधवार 23 अक्टूबर को भाजपा से सुनील कुमार सोनी, कांग्रेस से आकाश शर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता बंजारे, निर्दलीय शेख जैनब बेगम, हैदर भाटी, राधेश्वरी गायकवाड़ ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

Hindi News / Raipur / CG By Election: ₹100 में बिरयानी, ₹5 में लड्डू और ₹10 के मट्ठे के साथ उम्मीदवार कर सकेंगे प्रचार, देखें पूरी सूची…

ट्रेंडिंग वीडियो