यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर का बोर्ड परीक्षा पर असर, इस राज्य की 10वीं के एग्जाम स्थगित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के सचिव प्रो. वीके गोयल ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई जिलों में Lockdown किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा।मुख्यमंत्री का जताया आभार
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है।