scriptCG Bijli Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में हो रही असिस्टेंट इंजीनियर की बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख | CG Bijli Vibhag Bharti 2024: recruitment of Assistant Engineer in Chhattisgarh Power Company | Patrika News
रायपुर

CG Bijli Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में हो रही असिस्टेंट इंजीनियर की बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख

CG Bijli Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 41 असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता-प्रशिक्षु) के पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

रायपुरAug 24, 2024 / 10:31 am

Laxmi Vishwakarma

CG Bijli Vibhag Bharti 2024
CG Bijli Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) में 41 असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता) प्रशिक्षु के पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसमें पावर कंपनी के नियमित पद पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) पात्र होंगे। वे अपने नियंत्रणकर्ता कार्यालय में 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

CG Bijli Vibhag Bharti 2024: विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पारेषण एवं वितरण कंपनी के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कार्मिकों की सहायक अभियंता प्रशिक्षु पारेषण में 08 और वितरण में 33 के कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है।

अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट पर उपलब्ध

आवेदन का प्रारूप छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता कनिष्ठ अभियंता (पारेषण एवं वितरण) को यूजीसी/एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन ब्रांच में चार वर्षीय बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग का योग्यताधारी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Govt Jobs 2024: छत्तीसगढ़ में नौकरी की बरसात! मंत्री ने सदन में कहा- जल्द होगी 10 हजार नई भर्तियां

नियमित अर्हकारी सेवा पूर्ण होना अनिवार्य

CG Bijli Vibhag Bharti 2024: इसके अतिरिक्त 30 अगस्त 2024 की स्थिति में प्रशिक्षण अवधि को छोड़कर नियमितीकरण के दिनांक से कनिष्ठ अभियंता (पारेषण-वितरण) के पद पर न्यूनतम पांच वर्षों की नियमित अर्हकारी सेवा पूर्ण होना अनिवार्य है।

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा तोहफा, 650 पदों पर होगी बंपर भर्ती

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की भर्ती निकली है। इस नौकरी के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के खाली पदों पर भर्ती निकली है।यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News/ Raipur / CG Bijli Vibhag Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में हो रही असिस्टेंट इंजीनियर की बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो