बता दें कि छत्तीसगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसदों की संख्या 9 हैं, जिसमें एक सांसद विजय बघेल को तो भाजपा पहली सूची में ही पाटन से उम्मीदवार (CG Election) बना चुकी है। अब बचे आठ में से चार सांसदों के नामों की चर्चा जोरों पर है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह CG assembly election 2023: इसी तरह केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को सरगुजा के किसी भी विधानसभा सीट से टिकट देने की चर्चा है। रेणुका सिंह वर्ष 2003 में प्रेमनगर से विधायक पहली बार चुनी गई थी। हालांकि 2013 में वे चुनाव हार गईं थीं। वर्ष 2019 के लोकसभा (elections 2023) चुनाव में सरगुजा से सांसद चुनी गई है। इस कारण से इस क्षेत्र में उनका जनाधार बढ़ा है। इसलिए उन्हें सरगुजा उनके मनपसंद सीट से ही टिकट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
साव को बिलासपुर या लोरमी से टिकट! CG assembly election 2023: भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर और लोरमी को लेकर चर्चा हो रही है। कुछ लोग तो बिलासपुर के नाम को एकदम फाइनल बता रहे हैं। इसके पीछे उनके अपने तर्क है कि अरुण साव बिलासपुर से सांसद हैं। इसलिए बिलासपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में उनका (elections 2023) जनाधार ज्यादा है। इसलिए उन्हें बिलासपुर से ही प्रत्याशी बनाने की प्रबल चर्चा हो रही है।
सांसद संतोष पांडेय CG assembly election 2023: इसी तरह से राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय का नाम भी टिकट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उन्हें कवर्धा से टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही है। क्योंकि वे कवर्धा के रहने वाले हैं। सांसद होने के नाते उनका भी जनाधार कवर्धा में बढ़ा है।
सांसद गोमती साय CG assembly election 2023: इसी तरह से सांसद गोमती साय का नाम भी टिकट को लेकर चर्चा है। वर्तमान में वे रायगढ़ लोकसभा के सांसद हैं। उनका नाम लैलूंगा या (elections 2023) सारंगढ़ से चर्चा में है।
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023, CG vidhan sabha election 2023, Chhattisgarh
Assembly Elections 2023 , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023,cg bjp/ congress party, cg politics/ political,cg assemby election 2023,cg election campaign,cg election rally, cg election manifesto, cg state election 2023, cg party candidate bjp, cg election candidate congress,cg election candidate bjp candidate list of congress, cg candidate list congress, cg leader statement bjp, cg Congress leader statement