scriptCG AE Exam: पॉवर कंपनी में AE की विभागीय भर्ती परीक्षा 15 को, प्रवेश पत्र हुआ जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड | CG AE Exam: Admit card issued for departmental recruitment exam of AE in power company | Patrika News
रायपुर

CG AE Exam: पॉवर कंपनी में AE की विभागीय भर्ती परीक्षा 15 को, प्रवेश पत्र हुआ जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड

CG AE Exam: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता प्रशिक्षु) के 41 पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो गया है।

रायपुरSep 14, 2024 / 12:50 pm

Khyati Parihar

CG Hostel Warden Exam 2024
CG AE Exam: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सहायक अभियंता प्रशिक्षु) के 41 पदों पर सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं।
अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक विभागीय वेबसाइट ऊर्जानेट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक दिशा कॉलेज ऑफ हायर सेकंडरी स्टर्डीज दिशा पार्क बिल्डिंग नंबर 03 भूतल रामनगर कोटा रायपुर में आयोजित होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) से निर्देश जारी कर दिया गया है।
इस परीक्षा के लिए 73 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तय मापदंड, अर्हता एवं योग्यता पूरी कर रहे हैं, और 47 अन्य अभ्यर्थी शैक्षणिक अर्हता तो पूरी कर रहे हैं, किन्तु पांच साल का अनुभव नहीं है, इसलिए उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा था। लेकिन हाईकोर्ट बिलासपुर ने इन अभ्यर्थियों की दायर याचिका में उन्हें अंतरिम राहत दी है और उन्हें विभागीय परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है। परन्तु उनके परीक्षा परिणाम व चयन तब तक नहीं करने के निर्देश दिये हैं, जब तक माननीय न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश पारित न किया जाए। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायालय द्वारा उन सभी याचिकाओं की अंतिम सुनवाई सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Job 2024: बड़ी खुशखबरी! इस जिले में हो रहा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी बम्पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न

मुख्य अभियंता एके अंबस्ट ने बताया कि पारेषण एवं वितरण कंपनी के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता के नियमित पद पर कार्यरत कार्मिकों की सहायक अभियंता प्रशिक्षु (पारेषण) में 08 और वितरण में 33 कुल 41 पदों पर सीमित विभागीय परीक्षा ली जा रही है। जिसमें 120 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में 100 अंक के सौ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे और 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित पूछे जाएंगे।

Hindi News/ Raipur / CG AE Exam: पॉवर कंपनी में AE की विभागीय भर्ती परीक्षा 15 को, प्रवेश पत्र हुआ जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो