यह भी पढ़ें :
कोडनार घाट में ग्रामीणों से भरी नाव पलटी, 7 लोग लापता.. रेस्क्यू टीम कर रही तलाश कर्मचारियों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप वहीं रेडक्रॉस के 2 कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। हालांकि, इस मामले में एक अन्य आरोपी अकाउंटेंट राजेश मिश्रा को बचाने की कोशिश की गई है। दरअसल, पत्रिका ने जब पूरे मामले का भंडाफोड़ किया था, तब अकाउंटेंट राजेश और सुपरवाइजर आसिफ ही मुख्य आरोपी थे। इन्हीं दोनों ने पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीवी बघेल को माफीनामा लिखकर खून बेचना स्वीकार किया था। इनमें से एक आरोपी को ही घोटाले का दोषी बताया गया है। जबकि, दूसरे को बचाने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें :
Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh : प्रियंका गांधी इस दिन आएंगी छत्तीसगढ़, महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में होंगी शामिल वहीं लैब टेक्नीशियन मनोज टंडन का भी इस पूरे मामले में नाम आने से विभाग में खलबली बची हुई है। वो ऐसे कि मनोज ने जांच में बताया था कि राजेश और आसिफ के कहने पर वह ब्लड बैंक में सिर्फ पैसा लेने गया था। उसे बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि ये पैसा घोटाले का है।
जांच टीम ने उसे ही दोषी बना दिया है। इधर, विभाग के 2 कर्मचारियों मनीता सोनी और हितेश चंद्राकर को भी नौकरी से निकालने का मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, मनीता बीते कई महीनों से स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी पर है। जबकि, हितेश चंद्राकर खुद इस पूरे मामले में गवाह था। ऐसे में कर्मचारियों का आरोप है कि असल दोषियों को बचाने के लिए निर्दोष कर्मचारियों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें :
किसानों की बल्ले बल्ले! … इस योजना के तहत खातों में ट्रांसफर होंगे पैसे, जानिए कैसे करना होगा पंजीयन पुलिस करेगी कार्रवाईखून घोटाले की जांच पूरी हो गई है। मामले में 2 कर्मचारियों के खिलाफ गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।
– एमके राउत, सीईओ, रेडक्रॉस छत्तीसगढ़ यह भी पढ़ें :
तालाब की गहराई में जाने से 2 बच्चों की मौत, मोहल्ले में पसरा मातम, देखें video इम्पैक्टकर्मचारियों ने रेडक्रॉस के तत्कालीन मेडिकल ऑफिसर डॉ. सत्यनारायण पांडेय पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ प्रदर्शन की भी तैयारी है। वहीं, जिस महिला कर्मचारी को जबरिया नौकारी से निकाला गया है, वह भी मामले को लेकर महिला आयोग जाने की तैयारी में है। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में रेडक्रॉस ब्लड बैंक में बड़ा बवाल होना तय है।