scriptवाहनों की जांच करने 2 जुलाई से चलेगा अभियान, बिना फिटनेस और टैक्स के दौड़ रही स्कूल बसें होंगी जब्त | Campaign to check vehicles will start from July 2, school bus.. raipur | Patrika News
रायपुर

वाहनों की जांच करने 2 जुलाई से चलेगा अभियान, बिना फिटनेस और टैक्स के दौड़ रही स्कूल बसें होंगी जब्त

Raipur News: परिवहन विभाग 12 वर्ष पुरानी अनफिट और टैक्स नही देने वाली स्कूली बसों को जब्त करेगी। इसके लिए 2 जुलाई से प्रदेशभर में अभियान चलाने की तैयारी है।

रायपुरJun 27, 2023 / 11:54 am

Khyati Parihar

Campaign to check vehicles will start from July 2, school buses will be seized

बिना फिटनेस और टैक्स के दौड़ रही स्कूल बसें होंगी जब्त

Chhattisgarh News: रायपुर। परिवहन विभाग 12 वर्ष पुरानी अनफिट और टैक्स नही देने वाली स्कूली बसों को जब्त करेगी। इसके लिए 2 जुलाई से प्रदेशभर में अभियान चलाने की तैयारी है। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा इसकी जांच की जाएगी।
इस दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना सहित टैक्स की राशि वसूल की जाएगी। इसके बाद भी बकाया रहने पर भू राजस्व संहिता के तहत बस मालिक की अन्य चल-अचल संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। बताया जाता है कि पिछले काफी समय से बिना टैक्स और फिटनेस कराए स्कूली बसों का संचालन किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने सभी जिलों के आरटीओ और एआरटीओ को स्कूली बसों की जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी जिलों में 11 से 18 जून के बीच अभियान चलाकर जांच की गई।
यह भी पढ़ें

बेटी ने निभाया बेटा का फर्ज, पिता की चिता को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

सूची साझा होगी: परिवहन विभाग 12 वर्ष पुरानी, टैक्स नहीं देने और अनफिट स्कूली बसों को चिन्हांकित करने में जुटा हुआ है। 30 जून तक उन्हें अंतिम मौका दिया जाएगा। निर्धारित अवधि में आरटीओ कार्यालय नहीं आने पर (cg news) उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही इसकी सूची राज्य पुलिस से साझा की जाएगी।
रायपुर जिले में स्कूल बसों का 5 करोड़ बकाया

रायपुर जिले में पंजीकृत सभी 1674 स्कूली बसों को नोटिस जारी किया गया था। साथ ही उन्हें फिटनेस जांच और बकाया टैक्स जमा करना के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान शिविर में करीब 800 स्कूली बस की जांच की गई। इसमें से 725 बसें फिट मिली। वहीं 12 वर्ष पुरानी 312 स्कूल बसों को 5 करोड़ बकाया और अनफिट वाहनों को 30 जून तक फिटनेस जांच कराने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अब करेंगे आंदोलन

स्कूलबसों पर एक नजर

– 3500 से ज्यादा हैं प्रदेशभर में स्कूल बसें

– 1774 रायपुर में स्कूल बसें

– 800 रायपुर में फिटनेस जांच कराने पहुंचे

– 723 रायपुर में फिट स्कूल बसें
– 312 रायपुर में 12 वर्ष पुरानी स्कूल बसें

बकाया टैक्स, फिटनेस नहीं कराने और 12 वर्ष पुरानी स्कूल बसों की जांच करने अभियान चलेगा। इस दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना सहित टैक्स की राशि वसूली की जाएगी। इसके बाद भी बकाया रहने पर बस जब्त कर उसके संचालक की अन्य (raipur news) चल-अचल संपत्तियों को बेचकर वसूली होगी।

Hindi News/ Raipur / वाहनों की जांच करने 2 जुलाई से चलेगा अभियान, बिना फिटनेस और टैक्स के दौड़ रही स्कूल बसें होंगी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो