scriptBulldozer Action in CG : जारी है बुलडोजर कार्रवाई, 12 दुकानों को किया धराशाही, देखें वीडियो | Bulldozer Action in raipur, like yogi government in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Bulldozer Action in CG : जारी है बुलडोजर कार्रवाई, 12 दुकानों को किया धराशाही, देखें वीडियो

Bulldozer Action in raipur : नगर निगम की टीम ने आज संजय नगर में बनाई गई अवैध दुकानों को हटाया है। (Bulldozer Action in cg) बताया जा रहा है कि 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर, आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था

रायपुरDec 06, 2023 / 12:58 pm

चंदू निर्मलकर

bulldozer_politics_in_raipur.jpg
Bulldozer politics in cg : सत्ता परिवर्तन होते ही प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। आज दूसरे दिन शहर में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेश के अनुसार नगर निगम की टीम ने आज संजय नगर में बनाई गई अवैध दुकानों को हटाया है। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर, आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी।
यह भी पढ़ें

रायपुर में बुलडोजर चलना शुरू.. मोतीबाग के सामने अवैध चिकन चौपाटी को हटाया




यहां भी हुई कार्रवाई

नगर निगम की टीम ने पहले दिन मोतीबाग के सामने सालेम स्कूल के पास लगे अवैध चिकन चौपाटी को हटाया। वहीं आज दूसरे दिन निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी निर्देश पर अभियान चलाकर एनआईटी के समीप साइंस कॉलेज के पास लगभग 57 अवैध ठेले – गुमटियों को हटाया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qadlx
शासकीय भूमि पर किए कब्जे को हटाया

पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में जोन 3 के तहत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10: के तहत विधानसभा मार्ग में शासकीय भूमि पर किये गये 3 अवैध दुकानों को पूर्व में नियमानुसार दी गयी नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण को स्वतः नहीं हटाने के कारण आज अभियान चलाकर हटाने एवं शासकीय भूमि को कब्जामुक्त करवाने की कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें

Bulldozer Action : अभी तो ये झांकी है, पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है.. बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट ने मचाई खलबली



बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरे को हटाने

नगर निगम जोन 6 की टीम ने रिंग रोड नम्बर 1 में बकरा मार्केट के पास अभियान चलाकर अवैध चबूतरे को हटाने सहित अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने की कार्रवाई की है। वहीं जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने संतोषी नगर से बोरियाखुर्द रोड में अभियान चलाकर अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने सहित अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है।

Hindi News / Raipur / Bulldozer Action in CG : जारी है बुलडोजर कार्रवाई, 12 दुकानों को किया धराशाही, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो