रायपुर में बुलडोजर चलना शुरू.. मोतीबाग के सामने अवैध चिकन चौपाटी को हटाया
यहां भी हुई कार्रवाई नगर निगम की टीम ने पहले दिन मोतीबाग के सामने सालेम स्कूल के पास लगे अवैध चिकन चौपाटी को हटाया। वहीं आज दूसरे दिन निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी निर्देश पर अभियान चलाकर एनआईटी के समीप साइंस कॉलेज के पास लगभग 57 अवैध ठेले – गुमटियों को हटाया।
Bulldozer Action : अभी तो ये झांकी है, पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है.. बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट ने मचाई खलबली
बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरे को हटाने नगर निगम जोन 6 की टीम ने रिंग रोड नम्बर 1 में बकरा मार्केट के पास अभियान चलाकर अवैध चबूतरे को हटाने सहित अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने की कार्रवाई की है। वहीं जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने संतोषी नगर से बोरियाखुर्द रोड में अभियान चलाकर अवैध ठेला गुमटी को जप्त करने सहित अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है।