Lok Sabha Election 2024: भाजपा-कांग्रेस में कार्टून वार, जी भर के दे रहे एक-दूसरे को गाली
Lok Sabha Election 2024: वहीं बसपा ने पहली सूची में दो सीटों यानी बस्तर और जांजगीर चांपा पर अपनें प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। इस बार के चुनाव में बसपा और गोंगपा का गठबंधन होने वाला था। लेकिन बाद में बसपा ने 11 सीटों पर लड़ने का विचार बना लिया है।
बहुजन समाज पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ देवलाल सोनवंशी को टिकट दिया है, बीजेपी की तरफ से यहां वर्तमान सांसद संतोष पांडे प्रत्याशी हैं।
List of 3 candidates of BSP party released: सबसे रोचक मुकाबला राजनांदगांव सीट का होने वला है। इस सीट पर बसपा ने देवलाल सोनवंशी, कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी ने संतोष पांडे को मैदान में उतारा है। देवलाल के मैदान में आने से इस सीट का मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि राजनांदगांव सीट पर ओबीसी मतदाता सबसे अहम माने जाते हैं। जिसके चलते बसपा प्रत्याशी पर भी सबकी नजरें होगी। अब तक पार्टी राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद, बस्तर और जांजगीर-चांपा में अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।