विकास कार्य हो रहे प्रभावित
पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है लेकिन नक्सलियों के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बाधित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ही आएदिन हत्याएं और आगजनी की घटनाएं हो रहे हैं। इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ रहा है।
नक्सलियों पर यह बोला था रंजीत रंजन
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन हाल ही में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई हैं। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला था और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन करती हैं तो वे स्वयं उसमें शामिल होंगे। इसी प्रकार नक्सलियों को लेकर कांग्रेस नेत्री ने कहा था सभी नक्सली गलत नहीं होते हैं बल्कि उन्हें गुमराह किया जाता है और उनका मिसयूज किया जाता है।