CGBSE Topper List 2024: मंत्री ने लखनलाल देवांगन ने की घोषणा
प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने टॉपर्स से फोन पर बात की, उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि उनके विभाग की ओर से सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो-दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा। यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि में एक लाख रुपये उनके आगे कि पढ़ाई के लिए होगा जबकि शेष एक लाख दो पहिया वाहन के लिए दिया जाएगा।CGBSE 10th Topper’s List :देखें 10वीं टॉपर लिस्ट
सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50होनिशा-गरियाबंद-98.83
श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33
राहुल गंजीर-बालोद-98.17
डाली साहू-बालोद-98.17
अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17
अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17
पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00
जिज्ञासा-बालोद-98.00
निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00
गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00
लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83
बबीता साहू-बालोद-97.83
वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83
जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83
दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83
प्रीति समदूर-जशपुर-97.83
रसीना चौहान-जशपुर-97.83
आयुष सोनकर-धमतरी-97.67
प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67
CGBSE 12th Topper’s List: देखें 12वीं टॉपर लिस्ट
महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजार- स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00
प्रीति मतवाली -बलौदाबाजार-96.80
आयुषी गुप्ता-स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर- 96.80
समीर कुमार- धमतरी- 96.60
हर्षावती साहू-स्वामी आत्मानंद बालोद -96.00
वेदंतिका शर्मा-बिलासपुर-96.00
शुभ अग्रवाल-कोरबा-96.00
डॉली पटेल-बालोदाबाजार-95.80
अदिति साहू-आत्मानंदा स्कूल बलौदाबाजार-95.80