scriptयुवती की मौत पर भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति: कांग्रेस | BJP doing disgusting politics death of the girl: Congress raipur news | Patrika News
रायपुर

युवती की मौत पर भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति: कांग्रेस

Raipur News: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा रायगढ़ में हुए एक युवती की मौत पर घिनौनी राजनीति कर रही है। लव जिहाद से जोडऩा भाजपा के मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

रायपुरJun 06, 2023 / 03:17 pm

Khyati Parihar

BJP doing disgusting politics on the death of the girl: Congress

युवती की मौत पर भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति: कांग्रेस

Chhattisgarh News: रायपुर। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा रायगढ़ में हुए एक युवती की मौत पर घिनौनी राजनीति कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि एक युवक-युवती के प्रेम संबंध और उसके बाद उत्पन्न स्थिति को लव जिहाद बताना भाजपा का घृणित अवसरवादी चरित्र है।
यह भी पढ़ें

दत्तक केंद्र की काली करतूत आई सामने, मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटकर करते थे अत्याचार, मैनेजर गिरफ्तार

इस वजह से हुई थी मौत

वहीं दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था। युवती ने अपने परिजनों को बता कर डेढ़ साल पहले युवक के साथ रहने चली गई थी। एक साल बाद मन मुटाव हुआ, तो युवती वापस घर आ गई। चार महीने में उनके बीच समझौता हो गया था। इस बीच (cg news) युवती गर्भवती हो गई तो उसके प्रेमी ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। अधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई।
इस मामले मे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। एक युवती जो अपने प्रेमी के साथ लगभग दो साल का समय गुजारी हो (raipur news) उसकी मौत को लव जिहाद से जोडऩा भाजपा के मानसिक दिवालियापन का परिचायक है।

Hindi News / Raipur / युवती की मौत पर भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति: कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो