कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने पर राजेश मूणत और पुलिस अधिकारी के तीखी नोंकझोंक भी हुई। इसके पहले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। रैली जैसे ही कलेक्ट्रेट चौक पर पहुंची, वहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शकारी बैरिकेड्स को फांदकर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने लगे। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, मोतीलाल साहू, आशु चंद्रवंशी, राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सत्यम दुआ, छगन मूंदड़ा, मीनल चौबे, सीमा साहू मौजूद थे।
वहीं पट्टे की मांग, प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राही, वृद्धा पेंशन, बिजली बिल हाफ का झूठा वादा, अपराध का बढ़ता ग्राफ, नशा माफिया, भू माफिया पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं, संपत्ति कर माफ करने, रायपुर में शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन किया गया है। जनता की (CG Hindi News) समस्या सुनने सरकार के पास वक्त नहीं: इस दौरान राजेश मूणत ने कहा, हम पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम बिना ज्ञापन दिए ही लौट रहे हैं।