CG Crime News : पुलिस के मुताबिक 24 जून को बोरियाखुर्द श्मशान घाट में अवैध कब्जा होने की सूचना पर पार्षद रवि ध्रुव मौके पर पहुंचे थे। (chhattisgarh news) इस दौरान हुए विवाद के बाद विनय साहू और टीकम साहू और अन्य लोगों ने पार्षद पर हमला कर दिया। उसे जाति गाली देते हुए मारपीट की थी।
CG Crime News : इससे मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बाद में इसकी शिकायत पार्षद ने टिकरापारा थाने में की। (Crime News) उस समय पूर्व विधायक नंदे साहू ने दोनों पक्षों में सुलह कराया थ। लेकिन दूसरे दिन पार्षद ने थाने में फिर लिखित शिकायत कर दी। (Raipur Crime News) पुलिस ने विनय, टीकम और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 और एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।