चक्रधरपुर रेलवे में कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के बीच सबवे लॉन्चिंग के लिए ब्लॉक लिया गया था। इसलिए रेलवे लाइन से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सबसे अधिक यात्री भिलाई, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा और बिलासपुर (raipur news) से सफर करते हैं। यहां तक ऑफ सीजन में भी वेटिंग सूची खत्म नहीं होती। ऐसी में इस भीषण गर्मी में जिन यात्रियों ने दो-तीन महीना पहले से कंफर्म टिकट ले रखे थे, वे मुसीबत में फंस गए। साउथ बिहार ट्रेन को पकड़ने के लिए उन्हें 23 मई की रात से दूसरी ट्रेन से राउरकेला पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सभी टिकट रद्द टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली एक्सप्रेस एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द (railway news) रही। इस ट्रेन में यात्री बड़ी संख्या में सफर करते रहे हैं, लेकिन शादी-विवाह जैसे सीजन में सभी यात्रियों के टिकट कैंसिल हो गए। रिफंड लेने के लिए रेलवे के काउंटरों तक दौड़भाग की परेशानी भी झेलनी पड़ी।
घंटों देरी से चलने का नहीं थम रहा सिलसिला ट्रेनों की आवाजाही रायपुर जंक्शन से होकर घंटों देरी से हो रही है। चक्रधरपुर रेलवे में ब्लॉक से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन की ट्रेनों में यात्री पसीना बहाते रहे। ट्रेन एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से रायपुर स्टेशन से होकर निकली। गाड़ी (raipur railway news) योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे लेट। इसी तरह अहमदाबाद, ज्ञानेश्वरी, हावड़ा-मुंबई जैसी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन 5 से 6 घंटे लगातार देरी से चल रही है।