CG News: ट्रैफिक नियमों को लेकर राज्य सरकार का नया आदेश जारी, अब शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना जरूरी
Raipur News: सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों और गंभीर चोटों के मामलों पर चिंता जताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।
CG News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी चिंता जताई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को एक पत्र लिखा है। इसमें शासकीय कर्मचारियों के लिए भी सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित करने की बात लिखी हुई है। मुख्य सचिव के इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि शासकीय कार्यालयों में दोपहिया और चौपहिया वाहनों से पहुंचने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी विभाग की ओर से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा यातायात विभाग की कार्रवाई भी तेज होगी।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य शासन के समस्त विभागों, विभागाध्यक्ष, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक रेंज, समस्त कलेक्टर और पुलिस अधिक्षकों को पत्र लिखा है। इस मुख्य सचिव ने लिखा है, मोटरयान संशोधन अधिनियम 2019 में वाहन चालन के समय नियमानुसार सुरक्षा बेल्ट एवं हेलमेट के उपयोग के प्रावधान के अनुसार समस्त वाहन चालकों द्वारा धारण किया जाना अनिवार्य है।
आदर्श प्रस्तुत करें शासकीय कर्मचारी
यातायात पुलिस की जांच के दौरान अक्सर देखा जाता है कि लोग शासकीय कर्मचारी होने का धौंस भी दिखाते हैं। कई बार पुलिस के सिपाही भी हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं। इससे कार्रवाई के दौरान सामान्य नागरिकों को सवाल उठाने का मौका मिल जाता है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने अपने पत्र में लिखा है, सभी शासकीय सेवकों द्वारा स्वयं एवं उनके परिजन और जनसामान्य की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों के अनुपालन की प्रतिबद्धता का आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। इसी तरह से सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है। जिससे सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो।
पिछले दिनों सड़क हादसों को लेकर राजधानी में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत न्यायामूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके लिए प्रदेशभर में जल्दी ही अभियान चलाया जाएगा।
हादसों में मौत का ग्राफ 10 फीसदी बढ़ा
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में घायल होने वालों की संख्या और मौत का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के दौरान 13468 हादसे में 11723 घायल और 6166 की मौत हुई। जबकि इसी अवधि में 2024 के दौरान 14853 हादसों में 12573 घायल और 6750 लोगों की मौत हुई। इसमें सड़क हादसे के साथ ही मौत का ग्राफ 10 फीसदी बढ़ा है। वहीं घायल होने वालों की संख्या भी 7.25 फीसदी बढ़ी है।
Hindi News / Raipur / CG News: ट्रैफिक नियमों को लेकर राज्य सरकार का नया आदेश जारी, अब शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना जरूरी