script33 हजार शिक्षकों की भर्ती में बड़ी घोषणा, शिक्षा मंत्री ने जारी किया निर्देश… जानिए TET से कैसे मिलेगा लाभ | Big announcement in 33 thousand shikshak bharti,know TET | Patrika News
रायपुर

33 हजार शिक्षकों की भर्ती में बड़ी घोषणा, शिक्षा मंत्री ने जारी किया निर्देश… जानिए TET से कैसे मिलेगा लाभ

33 thousand shikshak bharti : राज्य सरकार ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की तैयारी है। प्रदेश में यह परीक्षा तीन साल बाद होगी।

रायपुरFeb 23, 2024 / 11:49 am

Kanakdurga jha

teacher_requirment.jpg

अल्पसंख्यक मामलात विभाग में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का मामला

33 Thousand Shikshak Bharti : राज्य सरकार ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की तैयारी है। (shikshak bharti 2024) प्रदेश में यह परीक्षा तीन साल बाद होगी। इससे नई शिक्षक भर्ती में युवाओं को फायदा होगा। (teachers recruitment) इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीईआरटी के संचालक को राज्य में जल्द टीईटी कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें

नागाडबरा अग्निकांड के 14 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग समेत 3 को जिंदा जलाया था… शर्ट में मिले खून के दाग ने खोला राज



33 Thousand Teachers Recruitment : मंत्री के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखा है। (vyapam government job) मंत्री अग्रवाल का कहना है, उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। (vyapam government job) उसी क्रम में राज्य में टीईटी कराने की तैयारी की जा रही है। (vyapam govt job) हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Amit Shah Visit Chhattisgarh : विश्व गुरू बनेगा भारत… जांजगीर में गरजे अमित शाह, बोले- ये लोकसभा चुनाव भविष्य का चुनाव



33 Thousand Shikshak Bharti : उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। (vyapam govt job) बता दें कि 3 साल से टीईटी नहीं होने से शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, (CG Vyapam) जिसके चलते युवा अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। (cg govt job) दरअसल, टीईटी उत्तीर्ण किए बिना कोई भी युवा शिक्षक भर्ती की परीक्षा में पात्र नहीं हो सकता है।

Hindi News / Raipur / 33 हजार शिक्षकों की भर्ती में बड़ी घोषणा, शिक्षा मंत्री ने जारी किया निर्देश… जानिए TET से कैसे मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो