scriptBharat Jodo Nyay Yatra: कुछ ही घंटों में छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल की यात्रा, रेंगालपाली बॉर्डर पर होगा स्वागत | Bharat Jodo Nyay Yatra: Rahul's journey will enter Chhattisgarh today | Patrika News
रायपुर

Bharat Jodo Nyay Yatra: कुछ ही घंटों में छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल की यात्रा, रेंगालपाली बॉर्डर पर होगा स्वागत

Bharat Jodo Nyay Yatra In Chhattisgarh: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा। छत्तीसगढ़ की सीमा में रेंगारपाली चेक पोस्ट में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज को झंडा सौंपेंगे।

रायपुरFeb 08, 2024 / 12:04 pm

Khyati Parihar

bharat_jodo_nyaya_yatra_2024.jpg
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा। छत्तीसगढ़ की सीमा में रेंगारपाली चेक पोस्ट में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज को झंडा सौंपेंगे।
यह भी पढ़ें

रायपुर में खनन माफियाओं की गुंडागर्दी ! अधिकारियों को बंधक बनाकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा, फिर….मची खलबली

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 9 एवं 10 फरवरी को 2 दिन अवकाश के बाद 11 फरवरी को जिला रायगढ़ के दर्रामुंडा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के लिए रवाना होगी। रात्रि विश्राम भैसमा के शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास होगा। 12 फरवरी को जिला कोरबा के सीतामढ़ी चौक कोरबा से पदयात्रा शुरू होगी। रात्रि विश्राम शिवनगर थाना तारा के पास जिला सुरजपुर में होगा। 13 फरवरी को जिला सरगुजा के रायगढ़ बस स्टैंड चौक (उदयपुर) से पदयात्रा प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम झींगो जिला बलरामपुर में होगी। 14 फरवरी को जिला बलरामपुर के पुराना सर्किट हाउस से पदयात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज जिला बलरामपुर में होगा।

Hindi News / Raipur / Bharat Jodo Nyay Yatra: कुछ ही घंटों में छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल की यात्रा, रेंगालपाली बॉर्डर पर होगा स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो