Weather Update: होली से पहले झमाझम बारिश के संकेत, 16 से 20 मार्च तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, चेतावनी जारी
दुर्ग से छपरा के लिए भी 22 को एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-छपरा के बीच एक फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग स्टेशन से 22 मार्च तथा ट्रेन नंबर 08796 छपरा-छपरा से दुर्ग के लिए 26 मार्च चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी ।सम्बलपुर-पुणे के बीच तीन फेरा
एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन सम्बलपुर-पुणे-सम्बलपुर के मध्य तीन फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 08327 संबलपुर से 17, 24 एवं 31 मार्च को तथा ट्रेन नंबर 08328 पुणे से संबलपुर के लिए होली स्पेशल 19 एवं 26 मार्च तथा 02 अप्रैल को रवाना होगी। इसमें 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 06 सामान्य, 09, स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 22 कोच रहेगी।