scriptBCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल | BCCI Tournament : amandip khare play for dilip trophy | Patrika News
रायपुर

BCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल

CG Raipur News : बीसीसीआई दिलीप ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे भी खेलते हुए नजर आएंगे।

रायपुरJun 15, 2023 / 04:44 pm

चंदू निर्मलकर

BCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल

BCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल

CG Raipur News : बीसीसीआई दिलीप ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे भी खेलते हुए नजर आएंगे। (chhattisgarh news) 28 जून से 19 जुलाई तक बेंगलूरु में आयोजित दिलीप ट्रॉफी में अमनदीप खरे सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमनदीप का सेंट्रल जोन टीम में चयन उनके रणजी ट्रॉफी 2022 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। (cg raipur news) अमनदीप ने रणजी ट्रॉफी 2022 में 7 मैचों में कुल 544 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : भाजपा-कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू , दोनों पार्टियों ने तैयार की अपनी चुनावी रणनीतियां

उनका स्ट्राइट सेट 47.1 रहा और झारखंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ 151 रन की पारी खेली थी। अमनदीप के अलावा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के तरुणेश सिंह परिहार को सेंट्रल जोन टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। (raipur news today) यह पहला मौका है जब सीएससीएस के सदस्य को दिलीप ट्रॉफी में खेलने वाली टीम का मैनेजर बनने का मौका मिला है।

Hindi News / Raipur / BCCI Tournament : दिलीप ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के रणजी खिलाड़ी अमनदीप खरे, सेंट्रल जोन टीम में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो