बिपुल और मनन ने दिलाई चंडीगढ़ को जीत
जवाब में बल्लेेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ के सलामी बल्लेबाजों नेे ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर मनन और शिवम ने जीत की नींव रखी। इसके बाद बिपुल ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर चंडीगढ़ को 19 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन तक पहुंचा दिया और 6 विकेट से जीत दिला दी। बिपुल ने 33 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। मनन वोरहा ने 33 रन बनाए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज सुमित रुईकर ने दो, शाकीब अहमद व शुभम सिंह ने एक-एक विकेट झटके।