scriptझटका: छत्तीसगढ़ का पांचवें मैच में रुका जीत का रथ, जाने इस टीम ने हमारी टीम को हराया | bcci saiyad mustal ali t-20 cricket traphy: ch lost 5th match | Patrika News
रायपुर

झटका: छत्तीसगढ़ का पांचवें मैच में रुका जीत का रथ, जाने इस टीम ने हमारी टीम को हराया

बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के ग्रुप सी में गुरुवार को छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान को मेजबान चडीगढ़ रोकने में सफल रही। छत्तीसगढ़ को पांचवेें मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट से हरा दिया।

रायपुरNov 15, 2019 / 01:11 am

Dinesh Kumar

cg news

झटका: छत्तीसगढ़ का पांचवें मैच में रुका जीत का रथ, जाने इस टीम ने हमारी टीम को हराया

रायपुर. बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी के ग्रुप सी में गुरुवार को छत्तीसगढ़ का विजयी अभियान को मेजबान चडीगढ़ रोकने में सफल रही। छत्तीसगढ़ को पांचवेें मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र, रेलवे, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश को हराकर लगातार शुरुआती चार मैच जीते थे। हालांकि, पांचवें मैच में हार के बाद भी छत्तीसगढ़ की नाकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चंडीगढ़ के मैदान में खेले गए पांचवें मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजोंं ने सधी शुरुआत की और विशाल सिंह की अर्धशतकीय पारी व कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया के 44 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। चंडीगढ़ के गेंदबाज सरणदीप सिंह ने 3 औैर विपुल व अनिरुद्ध ने एक-एक विकेट झटके।

बिपुल और मनन ने दिलाई चंडीगढ़ को जीत
जवाब में बल्लेेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ के सलामी बल्लेबाजों नेे ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर मनन और शिवम ने जीत की नींव रखी। इसके बाद बिपुल ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर चंडीगढ़ को 19 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन तक पहुंचा दिया और 6 विकेट से जीत दिला दी। बिपुल ने 33 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। मनन वोरहा ने 33 रन बनाए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज सुमित रुईकर ने दो, शाकीब अहमद व शुभम सिंह ने एक-एक विकेट झटके।

Hindi News / Raipur / झटका: छत्तीसगढ़ का पांचवें मैच में रुका जीत का रथ, जाने इस टीम ने हमारी टीम को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो