scriptBaloda Bazar Violence Politics: साय सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी आंदोलन, जिले में 20 जून तक बढ़ाई गई धारा-144 | Baloda Bazar Violence Politics: Congress protest today | Patrika News
रायपुर

Baloda Bazar Violence Politics: साय सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी आंदोलन, जिले में 20 जून तक बढ़ाई गई धारा-144

Baloda Bazar Violence Politics: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद कांग्रेस मंगलवार को अपना पहला बड़ा आंदोलन करने जा रही है।

रायपुरJun 18, 2024 / 08:18 am

Khyati Parihar

Baloda Bazar Violence Politics
Baloda Bazar Violence Politics: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद कांग्रेस मंगलवार को अपना पहला बड़ा आंदोलन करने जा रही है। बलौदाबाजार हिंसा में विफल प्रशासन-कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना देगी।
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। राजधानी में होने वाले आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन सुबह 11 बजे राजीव गांधी फायर ब्रिगेड चौक में होगा। इसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Violence Update: हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट समेत 8 गिरफ्तार…अब तक 132 पकड़ाए

वहीं, रविवार (17 जून) को बीजेपी का जांच दल भी बलौदाबाजार पहुंचा। बीजेपी ने 5 सदस्यीय दल बनाया है जिसमें दयालदास बघेल को संयोजक बनाया गया है। बीजेपी नेताओं ने यहां पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। दूसरी ओर प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून की रात्रि 9 बजे से 16 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू किया गया था।

Baloda Bazar Violence Politics: बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144

16 जून को धारा 144 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने 17 जून शाम 4 बजे से 20 जून मध्यरात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 फिर से लागू कर दी है। इस दौरान दूसरे जिले या बाहरी लोगों (5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के समूह) का बलौदाबाजार प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Baloda Bazar Violence Politics: अब तक 132 लोगों की गिरफ्तारी

कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग के अध्यक्ष जीवनराम को 15 जून को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि जीवराखन जगदलपुर से विशाखापत्तनम भागने की तैयारी में था।

Hindi News / Raipur / Baloda Bazar Violence Politics: साय सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी आंदोलन, जिले में 20 जून तक बढ़ाई गई धारा-144

ट्रेंडिंग वीडियो