इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। राजधानी में होने वाले आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन सुबह 11 बजे राजीव गांधी फायर ब्रिगेड चौक में होगा। इसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
वहीं, रविवार (17 जून) को
बीजेपी का जांच दल भी बलौदाबाजार पहुंचा। बीजेपी ने 5 सदस्यीय दल बनाया है जिसमें दयालदास बघेल को संयोजक बनाया गया है। बीजेपी नेताओं ने यहां पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। दूसरी ओर प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून की रात्रि 9 बजे से 16 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू किया गया था।
Baloda Bazar Violence Politics: बलौदाबाजार में 20 जून तक धारा 144
16 जून को धारा 144 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने 17 जून शाम 4 बजे से 20 जून मध्यरात्रि 12.00 बजे तक धारा 144 फिर से लागू कर दी है। इस दौरान दूसरे जिले या बाहरी लोगों (5 या उससे ज्यादा व्यक्तियों के समूह) का बलौदाबाजार प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। Baloda Bazar Violence Politics: अब तक 132 लोगों की गिरफ्तारी
कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। भीम रेजिमेंट के रायपुर संभाग के अध्यक्ष जीवनराम को 15 जून को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा कि जीवराखन जगदलपुर से विशाखापत्तनम भागने की तैयारी में था।