रेल हादसे से चार ट्रेनें प्रभावित पिछले कई महीनों से ट्रेनों की आवाजाही कई घंटे देरी से हो रही है। इससे हर दिन यात्री परेशान हैं। 3 मई को दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटा, बरौरी और नौतनवा एक्सप्रेस 4-4 घंटा देरी से रायपुर आई। इसी तरह शिवनाथ एक्सप्रेस 5 घंटा, (Raipur RailwayUpdate) अमरकंटक 3 घंटा, पोरबंदर एक्सप्रेस 3 घंटा, अहमदाबाद एक्सप्रेस 3.50 घंटा और संपर्क क्रांति व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से आई।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल में रेल हादसे के कारण रायपुर और बिलासपुर होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। (Raipur Railway Station) शनिवार को कामाख्या से ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या- एलटीटी एक्सप्रेस नहीं चलाई गई। जबकि यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर दुर्ग, नागपुर के रास्ते चलती है
पुरी तरफ की ट्रेनों का मार्ग बदला – योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी -अंगुल-कटक होकर पुरी जाएगी।
– पुरी से चलने वाली 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब होकर योग नगरी ऋषिकेश जाएगी।