Ayushman Card: 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 88850 लोग
बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केवाईसी कराने पर बुजुर्गो का
आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इन्पैनल निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। राशन कार्ड में दर्ज ब्यौरा अनुसार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 88850 लोग हैं।
इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद राशनकार्डो में दर्ज है। अब तक उन्हे उनके परिवार को जारी
राशनकार्ड अनुसार इलाज की सुविधा मिलती रही है। नई स्कीम चूंकि आधार नंबर बेस स्कीम है इसलिए केवाईसी में राशनकार्ड की कोई जरूरत नहीं पडेगी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या किसी च्वाइस सेन्टर पर पहुंचकर ऑनलाइन कार्ड बनवा सकेंगे।