scriptAutomobile: लग्जरी गाड़ियों समेत बाइक की बुकिंग बूम पर, डीलरों ने 300 करोड़ के कारोबार की जताई उम्मीद | Automobile: Dealers expressed hope of business worth 300 crores | Patrika News
रायपुर

Automobile: लग्जरी गाड़ियों समेत बाइक की बुकिंग बूम पर, डीलरों ने 300 करोड़ के कारोबार की जताई उम्मीद

Automobile: इस दिवाली डीलरों ने 300 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई है। ऑटो मोबाइल सेक्टर में महिलाओं पर फोकस कार-दोपहिया और ईवी की रेंज भी लुभा रही है।

रायपुरOct 24, 2024 / 11:49 am

Laxmi Vishwakarma

Automobile
Automobile: नए वाहनों की खरीदारी और नए काम की शुरुआत के लिए पुष्य नक्षत्र का दिन सर्वाधिक शुभ व मंगलकारी माना जाता है। यही वजह है कि पुष्य नक्षत्र (24 अक्टूबर) से लेकर धनतेरस तक खरीदारी का जबरदस्त दौर चलता है।

Automobile: नए वाहनों को लिए दो महीने पहले से हुई बुकिंग

24 अक्टूबर को नक्षत्र का शुभ मुहूर्त होने पर ऑटोमोबाइल्स डीलरों ने दोपहिया से लेकर कार, मालवाहक और अन्य वाहनों की रेकॉर्ड बिक्री होने उम्मीद जताई है। हालांकि नए मॉडल, मनपसंद रंग और विभिन्न रेंज की नए वाहनों को लिए दो महीने पहले से खरीदारों द्वारा बुकिंग कराई गई है।
महिलाओं के डिमांड के अनुसार, बाजार में बिना गियर वाली कार के साथ ही सीएनजी और ईवी एवं हाईब्रिड कार उपलब्ध हैं। ताकि बिना किसी परेशानी के वह कार चला सकें। डीलरों का कहना है कि पिछले साल के अनुभव को देखते हुए इस बार ऑन डिमांड वाहन की डिलिवरी होगी। जबकि, पिछले साल कार की बुकिंग कराने के बाद भी कंपनी द्वारा विलंब करने के बाद समय पर इसकी डिलिवरी नहीं हो पाई थी।

ईवी का क्रेज

इस बार ईंधन चलित वाहन के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग अपने मनमुताबिक दोपहिया, ऑटो, कार, हाईब्रिड कार और अन्य वाहनों की डिमांड कर रहे हैं। इसे देखते हुए विभिन्न कंपनियों के द्वारा विभिन्न रेंज की ईवी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही सर्विसिंग और वारंटी-गांरटी सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

दोपहिया में ऑफर

दोपहिया वाहन में 3 से 5 हजार तक के डॉउन पेमेंट में वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष राशि किश्तों में अदा करने की सुविधा भी फाइनेस कंपनी द्वारा दी गई है। इसके लिए सभी शोरूम में विभिन्न बैंकिंग सेक्टर से जुड़े अधिकृत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्टॉल लगाई गए है।

कार में ऑफर

कार की खरीदी करने पर 90 फीसदी तक का फाइनेंस किया जा रहा है। साथ वाहन का स्क्रैप कराने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी तक छूट और एक्सचेंज ऑफर में 3000 से 5000 रुपए तक दिया जा रहा है।

सीएनजी की डिमांड

प्रदेश में सीएनजी पंप खुलने के बाद से सीएनजी कार तक की खरीदी हो रही है। पिछले महीनेभर में 50 से ज्यादा कार की बिक्री हुई है। इसे देखते हुए विभिन्न रेंज, स्पीड वाली कार का ऑर्डर दिया गया है।
सीएनजी के सस्ता पड़ने के कारण लोग इसकी डिमांड भी कर रहे है। डीलरों का कहना है कि दीपावली के पहले दोपहिया सीएनजी वाहन को कंपनी लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG Automobile News: कभी देखा न सुना, इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से खाते में आएंगे पैसे

आकर्षक ऑफर और आसान फाइनेंस

Automobile: दोपहिया, तीनपहिया से लेकर कार और अन्य कमर्शियल और कृषि वाहनों की खरीदी पर आकर्षक कैश ऑफर, एक्सचेंज, गिफ्ट हैंपर और स्क्रैच कॉर्ड के साथ ही ऑन स्पॉट फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है। ताकि किसी भी खरीदार को खाली हाथ वापस न लौटना पड़े। वहीं, खरीदी के बाद तत्काल रजिस्ट्रेशन नंबर (पंजीयन) और होम डिलिवरी तक कराई जा रही है। इसके लिए टीम को अलग से शोरूम में तैनात किया गया है।
फाडा, प्रदेश अध्यक्ष, विवेक गर्ग: ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि पिछले साल 300 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। लगातार वाहनों की डिमांड को देखते हुए, इस बार पुष्य नक्षत्र से लेकर धनतेरस तक 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। इसमें सबसे ज्यादा दोपहिया और कार के लिए बुकिंग कराई जा रही है। सभी को शुभ मुहूर्त पर डिलिवरी करने के लिए वाहनों को तैयार किया जा रहा है।
राडा अध्यक्ष, रविन्द्र भसीन इस साल वाहनों की डिमांड पिछले साल की अपेक्षा इस बार बढ़ी है। खरीदार अपनी सुविधा के अनुसार कैश,फाइनेंस के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत वाहनों की खरीदी कर रहे है। खरीदी के बाद तत्काल वाहनों को सौंपा जा रहा है।

इतनी बिक्री की उम्मीद

दोपहिया- 50000 से ज्यादा

कार – 8000 से ज्यादा

ऑटो – 4000 से ज्यादा

ईवी – 10000 से ज्यादा

मालवाहक – 5000 से ज्यादा

सीएनजी वाहन- 200 करीब
अन्य वाहन – 10000 करीब

बाजार में ग्रोथ

Automobile: वाहनों की लगातार डिमांड को देखते हुए इस बार 10 से 15 फीसदी का ग्रोथ होने की उम्मीद है। इस समय खरीदार लगातार अपनी पसंद के मॉडलों की बुकिंग करवा रहे है। ताकि समय पर वाहनों की डिलिवरी उन्हें मिल सकें।

Hindi News / Raipur / Automobile: लग्जरी गाड़ियों समेत बाइक की बुकिंग बूम पर, डीलरों ने 300 करोड़ के कारोबार की जताई उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो