scriptसावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है | Attention Trains here are canceled | Patrika News
रायपुर

सावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है

यदि आप रेलवे से यात्रा कर रहे हैं, तो सावधान हो जाए। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 28 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं।

रायपुरNov 23, 2023 / 07:55 pm

Rahul Jain

सावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है

सावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है

बिलासपुर और शहडोल रूट पर 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक तक ब्लॉक पहले ही घोषित किया जा चुका है। इस दौरान रेलवे चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य कराएगा। इस वजह से 28 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं। बिलासपुर रेलवे के साथ ही भोपाल रेल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में भी तीसरी लाइन को जोड़ने के लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। इस दौरान रेलवे बुदनी, मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य कराएगा। इससे सबसे अधिक दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री परेशान होंगे। क्योंकि इस ट्रेन को केवल इटारसी तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल रेल मंडल की ये 4 ट्रेनें कैंसिल

27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक इंदौर से 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस, 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक छिंदवाड़ा से 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 नवम्बर से 09 दिसम्बर तक फ़िरोज़पुर से 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस और 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक सिवनी से14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ट्रे नों में लगातार आवाजाही से यात्रियों को मजबूर होकर वेटिंग में सफर करना पड़ रहा है। हालात ऐसी है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 25 नवंबर को नो रूम हो गई है। बैतूल तरफ से इस ट्रेन का टिकट बनना दो दिन पहले से बंद हो चुका है। वहीं दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस बुधवार को 100 से पार वेटिंग के साथ रवाना हुई। जबकि दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ठसाठस चल रही है। ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच ही शहडोल रेल लाइन पर ब्लॉक 24 से लगने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही 22 और 23 नवंबर को कई ट्रेनों के पहिए थम रहे हैं। वहीं रद्द ट्रेनों का रिफंड लेने के लिए काउंटर तक दौड़ भाग करना पड़ रहा है।

Hindi News / Raipur / सावधान! यहां की ट्रेनें रद्द है

ट्रेंडिंग वीडियो