दोस्त और पत्नी के बीच थी अवैध संबंध की शंका, पहले साथ में पिया शराब फिर घर ले जाकर उतारा मौत के घाट
अंतागढ़ उपचुनाव स्कैंडल में छत्तीसगढ़ की राजनीति को हिला देने वाली खबर आई है दरअसल आज मंतूराम पवार ने मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 में बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री (Ajit Jogi) अजीत जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पूर्व विधायक अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी डील साढ़े सात करोड़ की हुई थी। मंतूराम ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उस पर प्रेशर डालकर यह डील की गई।दशकों बाद शहर ने देखी ऐसी बरसात, पांच घंटे में 288.5 मिमी बारिश, राज्यभर का टूटा रिकॉर्ड
शर्मिंदगी जताते हुए मंतुराम ने कोर्ट में यह बयान दर्ज कराया है कि, अंतागढ़ टेप कांड में साढ़े सात करोड़ रुपए की डील हुई थी, और यह डील मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी।कथित रुप से इस बयान में मंतुराम पवार ने यह दावा भी किया है कि, इस पूरे मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री (EX- CM Raman Singh) डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी,तत्कालीन विधायक अमित जोगी शामिल थे।और यह सब प्लान के तहत मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर रकम की लेन देन की गई थी।गर्ल्स हॉस्टल का सिक्योरिटी गार्ड रात में लड़कियों को करता था अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल, फिर..
क्या था पूरा मामलाविदित हो कि अंतागढ़ में उपचुनाव था और कांग्रेस (Congress) की ओर से मंतुराम पवार प्रत्याशी थे, जिन्होंने एन वक्त पर नाम वापस ले लिया था। तत्कालीन पीसीसी चीफ और वर्त्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर यह राजनैतिक हमला माना गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर एक सीडी वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर अमित जोगी, अजित जोगी, डॉ पुनीत गुप्ता, मेनन और फिरोज सिद्दकी की आवाज़ें थी।
मानसून द्रोणिका का बड़ा असर, मौसम विभाग ने इन 9 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
पूर्व महापौर ने दर्ज कराया शिकायतआपको बता दें कांग्रेस शासनकाल आते ही इस मसले को लेकर एसआईटी (SIT) गठित की गई और फिर पंडरी थाने में अपराध दर्ज किया गया था।पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने मामले की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई थी जबकि मुख्य आरोपी के रुप में मंतूराम पवार, अजित जोगी, अमित जोगी (Ajit Jogi) और डॉ पुनीत गुप्ता (Dr. Punit Gupta) के नाम दर्ज है। ऐसे ही झीरम कांड को लेकर जांच चल रही हैं जिसमे केंद्र और राज्य सरकार के बीच कुछ अटकले फस रहे हैं।
Click & Read More Chhattisgarh News.