scriptअमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल | amrit bharat station yojana,21 railway stations redeveloped,PM modi | Patrika News
रायपुर

अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल

Chhattisgarh Railway Station Redevelopment : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

रायपुरFeb 26, 2024 / 12:56 pm

Kanakdurga jha

amrit_bharat_station_yojana.jpg
Prime Minister Narendra Modi video conferencing : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 41,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। (pm modi) इसमें छत्तीसगढ़ को लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को देंगे 2700 करोड़ की सौगात, इन बड़े कार्यों का करेंगे शिलान्यास, 21 स्टेशन और 83 ब्रिज शामिल



21 Railway Station Redevelopement : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुरे देश में 2 हजार रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व बुनियादी ढांचें का परियोजन किया जाएगा। (Amrit Bharat Station Yojana) इसमें छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशन के विकास को गति देने के कार्य शामिल है। (Amrit Bharat Station Yojana) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 2700 करोड़ के कार्य का सौगात दिया। (Amrit Bharat Station scheme) इसके तहत 21 रेलवे स्टेशनों पुनर्विकास किया जाएगा। इन 21 रेलवे स्टेशनों में विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। वहीँ कनेक्टिविटी के आधुनिक केंद्रों में बदल देगा।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य परिक्षण लैब का किया शुभारंभ, प्रदेश में अब होगी खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया और फंगस की जांच



Amrit Bharat Station Yojana : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व शिलान्यास किया जाना है। इसमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, (Amrit Bharat Station Yojana) अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल हैं।

Hindi News/ Raipur / अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ में 21 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो