scriptAmit Shah CG Visit: इस दिन छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम | Amit Shah CG Visit: Amit Shah is coming to Chhattisgarh on 14 December | Patrika News
रायपुर

Amit Shah CG Visit: इस दिन छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। एक रात वो बस्तर के जगदलपुर में ही बिताएंगे।

रायपुरDec 07, 2024 / 11:07 am

Khyati Parihar

Amit Shah CG Visit
Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की। सीएम ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसम्बर को आएंगे।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव की बात है कि उन्हें प्रेसीडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड मिला है। केंद्रीय गृ़हमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर अवार्ड देंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बस्तर ओलंपिक के समापन में भी शामिल होंगे।

अमित शाह के दौरे की विस्तृत जानकारी

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि अमित शाह 14 तारीख की रात को रायपुर पहुंचेंगे और 16 तारीख की शाम को वे दिल्ली लौट जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन और रायपुर में पुलिस अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान शाह नक्सल अभियान से संबंधित बैठक भी लेंगे।
यह भी पढ़ें

Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, CM साय ने PM मोदी का जताया आभार

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह 14 तारीख की रात 9:00 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। 14 दिसंबर को वह रात्रि विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर की सुबह अमित शाह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट पुलिस कलर अवॉर्ड में शमिल होंगें। इसके बाद उसी दिन वे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे।
बस्तर में शाह का डिनर कार्यक्रम है, जिसमें जितने भी पुलिस कमांडर है जिन्होंने नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है। वे शामिल होंगे. इसके बाद दूसरे दिन सुबह में वह शहीदों से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस दौरान शाह शहीद परिवार से मुलाकात भी करेंगे। शाह एक कैंप का भ्रमण भी करेंगे। उसके बाद वापस रायपुर आएंगे, जहां एलडब्लूई की समीक्षा बैठक भी होगी। उसके बाद शाम 4:00 बजे के आसपास रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही

बस्तर एसपी ने बताया कि, गृहमंत्री का दौरा बस्तर में हो सकता है फिलहाल अभी उनका प्रोटोकॉल नहीं आया है। लेकिन दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाई जा रही है। साथ ही पेट्रोलिंग और गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। आगे एसपी ने कहा कि, गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा महकमा को अलर्ट किया गया है।

Hindi News / Raipur / Amit Shah CG Visit: इस दिन छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो