High Court: उम्रकैद के आरोपी जेल हुए बरी, पुलिस ने की लापरवाही… उद्योगपति सोमानी का 4 साल पहले हुआ था अपहरण
आयकर विभाग ने इसे संज्ञेय अपराध बताते हुए पूरे प्रकरण की जांच करने कहा है। बता दें कि आयकर विभाग ने इस वर्ष 31 जनवरी को अमरजीत भगत और उनसे जुड़े कारोबारी और अन्य संबंधित लोगों के यहां छापे की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान तलाशी में जमीन खरीदी के दस्तावेज जब्त किए थे। इसकी जांच करने के बाद राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजा गई है। साथ ही बताया है कि तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान में बांग्लादेश) की आजादी को लेकर 1971 के भारत-पाक युद्ध हुआ था। इस दौरान बांग्लादेश से आए हुए शरणार्थियों को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पुनर्वास किया गया था। साथ ही जमीन का पट्टा दिया गया था। इसे शरणार्थी पट्टा और स्थानीय बोलचाल में बंगाली पट्टा के नाम से जाना जाता है।
IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी… 2.50 करोड़ कैश बरामद, दस्तावेज में मिले काली कमाई के सुराग
पद के दुरुपयोग का मामला आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए सरकारी भूमि को हड़पा गया। वहीं इसे बेचकर करोड़ रुपए अर्जित किया गया है। साथ ही इसमें कई लोगों के जुडे़ होने की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में आयकर अधिनियम की धारा 131 के तहत दर्ज किए गए थे। बता दें कि प्रधान आयकर निदेशक सुनील कुमार सिंह द्वारा यह पत्र मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा को लिखा गया है।