अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन ने बताया की अग्रसेन धाम में उत्सव की धूम है। टीशर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में भारत की उपलब्धियाें को उकेरा। युवती मंडल द्वारा इनक्रेडिबल इंडिया प्रतियोगिता में अलग-अलग प्रांतों के वेशभूषा में अपनी परंपरा और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा। अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका, महामंत्री ममता अग्रवाल ने बताया कि महिला सम्मेलन में अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेविका रेखा गुप्ता, सौम्या गुप्ता समाज सेविका मौजूद थी। इस मौके पर महिलाएं एवं युवतियां एकल नृत्य कर खूब तालियां बटोरी।
बुजुर्गाें की चौपाल और मेगा स्वास्थ्य शिविर भी 14 अक्टूबर को युवा मंडल द्वारा अग्रसेन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व अग्रवाल सभा, युवा मंडल द्वारा अग्र बाइक रैली बाइक एवं कार रैली मैक कॉलेज समता कालोनी से होकर छोकरानाला के पास अग्रसेन धाम में समाप्त होगी अग्रसेन कार्निवल में बुजुर्गो की चौपाल के साथ ही टैटू स्केचिंग एवं अनेक मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। साथ ही भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच देखने का भी इंतजाम किया गया है। सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रसेन धाम में मेडिकल कैंप आयोजित होगा, जिसमें विशेष डॉक्टर सेवाएं देंगे।