scriptVivah Muhurat 2024:एकादशी के बाद विवाह के लिए सिर्फ 18 मुहूर्त, नोट कर ले तारीख | After Ekadashi, only 18 Muhurat for marriage, note down the date | Patrika News
रायपुर

Vivah Muhurat 2024:एकादशी के बाद विवाह के लिए सिर्फ 18 मुहूर्त, नोट कर ले तारीख

Vivah Muhurat 2024: इस साल यानी 1 जनवरी के बाद से विवाह के लिए कुल 71 शुभ मुहूर्त मिले थे, जिसमें से अब 31 दिसंबर तक केवल 18 शुभ मुहूर्त शेष बचे हैं।

रायपुरNov 08, 2024 / 10:45 am

Love Sonkar

Vivah Muhurat 2024

Vivah Muhurat 2024

Vivah Muhurat 2024: सनातन धर्म में विवाह संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जाता है। ज्योतिषविदों के मुताबिक विवाह बिना शुभ मुहूर्त नहीं करना चाहिए। लिहाजा हर मां-बाप अपने बच्चों के विवाह तय करते वक्त उचित मुहूर्त का मिलान जरूर करते हैं और उसी के बाद शादी का पूरा प्रोग्राम फाइनल करते हैं। विवाह का यह सीजन हर साल देवउठनी एकादशी के बाद शुरू होता है।
यह भी पढ़ें: Social Media: युवाओं में इंटरकास्ट मैरिज का बढ़ा ट्रेंड, रायपुर में 5 साल में 556 ने किया अंतरजातीय विवाह

इस साल देवउठनी एकादशी कब है और इस साल शादी के लिए कितने शुभ मुहूर्त उपलब्ध होने जा रहे हैं। इस बारे में ज्योतिष तिल्दा निवासी आचार्य संतोष शर्मा के अनुसार इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 को है। इस साल यानी 1 जनवरी के बाद से विवाह के लिए कुल 71 शुभ मुहूर्त मिले थे, जिसमें से अब 31 दिसंबर तक केवल 18 शुभ मुहूर्त शेष बचे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो इन तिथियों में शादी करने के लिए अब मारामारी रहेगी। आपको इन तिथियों के लिए कम्युनिटी सेंटर, बैंड बाजा, कैटरिंग समेत कई चीजें बुक करने में तेजी करनी होगी, वरना बाद में परेशानी हो सकती है।

नवंबर व दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर महीने का पहला शुभ मुहूर्त 12 नवंबर मंगलवार को पड़ेगा, यानी कि देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा। इसके बाद नवंबर महीने में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर की तारीखों पर शुभ मुहूर्त रहेंगे।
दिसंबर की बात करें तो इसमें 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। खास बात ये है कि 14 दिसंबर की आधी रात के बाद खरमास शुरू हो जाएगा, इसलिए उस तिथि में दिन में ही विवाह करना शुभ रहेगा। रात में विवाह करने से अनिष्ट हो सकता है।

कपल के जीवन पर क्या पड़ता है असर

सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक हमारे जीवन में ग्रहों की दशा और दिशा का बहुत असर पड़ता है। इनकी दिशा-दशा से ही शुभ मुहूर्त का निर्माण होता है। इन मुहूर्त में जो भी काम किए जाते हैं, उनके सफल होने की संभावना प्रबल होती है। इसी तरह इन शुभ मुहूर्त में होने वाले विवाह के कामयाब रहने के आसार भी ज्यादा होते हैं। इन शुभ तिथियों में शादी करने वाले कपल का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है, ऐसा माना जाता है।

Hindi News / Raipur / Vivah Muhurat 2024:एकादशी के बाद विवाह के लिए सिर्फ 18 मुहूर्त, नोट कर ले तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो