CG Politics : विधायकों का कल होगा शपथ ग्रहण, विधानसभा के अध्यक्ष का भी होगा चुनाव.. यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
न्यू स्वागत विहार के बिल्डर वाले सभी आठों लेआउट हाईकोर्ट के आदेश पर निरस्त किए जा चुके हैं। इस निजी कॉलोनी में भूखंड खरीदने वाले हजारों लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ठोस कदम उठाया। इससे यह साफ हो गया है कि जितने लोगों ने स्वागत विहार में प्लाॅट खरीदे थे, उन सभी को रायपुर विकास प्राधिकरण के नए लेआउट के अनुसार भूखंड मिलना तय हो गया है। परंतु अभी विकास शुल्क तय करने को लेकर नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तरफ से कोई प्रक्रिया नहीं की गई है। जबकि इन दोनों विभागों द्वारा दर प्रस्तावित करने पर ही राज्य शासन की मुहर लगनी है।
AC Bus Service : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी ! एयरपोर्ट से दुर्ग तक जाने के चलेंगे सिटी बस, मिलेगी ये सुविधाएं…
प्रभावितों को दिखाया गया नया लेआउट न्यू स्वागत विहार भू एवं भवन स्वामी संघ ने अपनी वार्षिक बैठक रविवार को दोपहर 1.30 बजे से न्यू स्वागत विहार में आयोजित किया। संघ के सचिव वेदपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, कोषध्यक्ष अमित यादव एवं संचालक मंडल के सदस्यों ने सभी हितग्राहियों को बिल्डर मेसर्स संजय वाजपेयी प्रालि के डायरेक्टर योगेश्वर शुक्ला की मौजूदगी में यहां पहुंचे लोगों को नए लेआउट में उनके प्लाट के बारे में जानकारी दी गई। प्रभावितों ने ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू को भी बुलाया था, परंतु वे किसी कारण से नहीं आए।