यहां स्पष्ट कर दें कि यह काउंसिलिंग शासकीय और निजी कॉलेजों की राज्य कोटे की सीट के लिए आयोजित की जा रही है। संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण की काउंसिलिंग 17 दिसंबर से प्रस्तावित है।
प्रदेश में कुल 620 सीट
आयुर्वेद कॉलेज- शासकीय स्वशासी आयुर्वेद कॉलेज 63,शासकीय आयुर्वेद कॉलेज बिलासपुर 64, राजीव लोचन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज चंदखुरी दुर्ग 51, छत्तीसगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पुलगांव चौक दुर्ग 85, महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस राजनांदगांव 51
होम्योपैथी कॉलेज- सीएल चौकसे मेमोरियल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज लालखदान बिलासपुर 85, रायपुर होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय रामकुंड रायपुर 43, महाराणा प्रताप होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर 43 यूनानी कॉलेज- मोहसिने मिल्लत यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बैजनाथपारा, रायपुर 34
प्राकृतिक योग विद्यालय- श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान महाविद्यालय राधिका नगर, सुपेला भिलाई 50