scriptयात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट | ac city bus will start again from airport to durg | Patrika News
रायपुर

यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

CG Raipur News : नोटिस मिलने के बाद 5 सिटी बसों का फिटनेस जांच कराया गया है। साथ ही उसके एसी की टेस्टिंग कराई जा रही है।

रायपुरMay 17, 2023 / 12:00 pm

चंदू निर्मलकर

यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

CG Raipur News : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एसी सिटी बस 30 मई से फिर शुरू होगी। इसे बिना सूचना दिए फरवरी 2023 में अचानक ही बंद कर दिया गया था। (CG Raipur News) इसकी जानकारी मिलने पर शहरी यातायात सोसायटी ने सिटी बस संचालक मनीष जैन को नोटिस जारी कर निविदा निरस्त करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें

CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

फिटनेस की जांच, एसी की टेस्टिंग भी

बताया जाता है कि नोटिस मिलने के बाद 5 सिटी बसों का फिटनेस जांच कराया गया है। साथ ही उसके एसी की टेस्टिंग कराई जा रही है। इसके पूरा होते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इन बसों को जनवरी 2023 को शुरू किया गया था। (CG Raipur News) लेकिन, टाटीबंद से लेकर भिलाई तक ओवरब्रिज का काम के कारण ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए संचालन को बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

बंद नहीं हुई वंदे भारत ट्रेन, आज से पुराने रूटिन पर दौड़ेगी गाड़ी, यात्रियों में खुशी की लहर

500 से ज्यादा यात्री रोजाना कर रहे थे सफर

सिटी बस संचालक को शहरी यातायात सोसायटी द्वारा सितंबर 2022 को 15 एसी बस सौंपी गई थी। लेकिन, सिर्फ 5 बसों को संचालन की अनुमति दी गई। वहीं अन्य को सुरक्षित रूप से स्पेयर में रखने कहा गया है। (CG Raipur News) कंडम हो चुकी इन बसों की फिटनेस जांच करने के बाद 5 बसों को शुरू किया गया था।इसके जरिए रायपुर से दुर्ग के 500 से ज्यादा यात्री रोजाना सफर कर रहे थे। इनके बंद होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Hindi News / Raipur / यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर.. एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी सिटी बस फिर होगी शुरू, देखें डेट

ट्रेंडिंग वीडियो