फिटनेस की जांच, एसी की टेस्टिंग भी बताया जाता है कि नोटिस मिलने के बाद 5 सिटी बसों का फिटनेस जांच कराया गया है। साथ ही उसके एसी की टेस्टिंग कराई जा रही है। इसके पूरा होते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इन बसों को जनवरी 2023 को शुरू किया गया था। (CG Raipur News) लेकिन, टाटीबंद से लेकर भिलाई तक ओवरब्रिज का काम के कारण ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए संचालन को बंद कर दिया गया था।
500 से ज्यादा यात्री रोजाना कर रहे थे सफर सिटी बस संचालक को शहरी यातायात सोसायटी द्वारा सितंबर 2022 को 15 एसी बस सौंपी गई थी। लेकिन, सिर्फ 5 बसों को संचालन की अनुमति दी गई। वहीं अन्य को सुरक्षित रूप से स्पेयर में रखने कहा गया है। (CG Raipur News) कंडम हो चुकी इन बसों की फिटनेस जांच करने के बाद 5 बसों को शुरू किया गया था।इसके जरिए रायपुर से दुर्ग के 500 से ज्यादा यात्री रोजाना सफर कर रहे थे। इनके बंद होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।