scriptछत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी का भारतीय सेना में हुआ चयन, कल से मिलेगा प्रशिक्षण… कई पदों पर निकली थी बम्पर भर्ती | 870 candidates from Chhattisgarh selected in Indian Army,training | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी का भारतीय सेना में हुआ चयन, कल से मिलेगा प्रशिक्षण… कई पदों पर निकली थी बम्पर भर्ती

Agniveer Indian Army : छत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए चयनित हुए है। इन सभी 1 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रायपुरFeb 29, 2024 / 08:14 am

Kanakdurga jha

agniveer.jpg
Agniveer Indian Army Selection : छत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए चयनित हुए है। इन सभी 1 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। (Agniveer Indian Army) इसके लिए सभी को दस्तावेजों के साथ 5 मार्च की सुबह 7.30 बजे शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम के पास सेना के भर्ती कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

सामुदायिक भवन की होगी हाईलेवल जांच, नगरीय निकाय मंत्री ने बजट सत्र में की घोषणा… पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था कब्ज़ा



Agniveer Indian Army : इस दौरान दस्तावेजों की जांच होगी। बता दें कि इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में जांजगीर-चांपा में किया गया था। (Agniveer Indian Army) इसमें 5532 युवक शामिल हुए थे। आरक्षक (जीडी)अग्निवीर टेक्नीकल, ट्रैडमेन और लिपिक के पदों की लिए परीक्षा ली गई थी। (Agniveer Indian Army) इसमें से लिपिक पद का रिजल्ट तकनीकी कारणों से जारी नहीं किया गया है। इसके एक दो दिन में जारी होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी का भारतीय सेना में हुआ चयन, कल से मिलेगा प्रशिक्षण… कई पदों पर निकली थी बम्पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो