नवमी और दशमी तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति खत्म, शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख ने दी सही जानकारी
चिल्हर में भी कीमतें हुई कम
चिल्हर बाजारों में 60 रुपए में भी खाने लायक अच्छा प्याज बाजार में उपलब्ध है। इधर काउंटरों की बात करें तो भनपुरी थोक बाजार में काउंटर की शुरूआत कर दी गई है। सोमवार से इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। थोक आलू-प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि थोक बाजार में प्याज की बिक्री 10 से 20 फीसदी तक सिमट चुकी है। कीमतें थोक में 40, 50 से 55 रुपए तक आ चुकी है।
प्याज की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए, तय किया स्टॉक लिमिट
आलू ने भी दिखाएं तेवर
बाजार में आलू ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। आलू की आवक पं. बंगाल से हो रही है। शनिवार को भनपुरी और डूमरतराई थोक बाजार में आलू 30 से 32 रुपए किलो तक बिका, वहीं चिल्हर में 40 रुपए तक पहुंच चुका है। प्याज की आवक मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बनी हुई है।