scriptछत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि.. | 5th-10th pass doctor in Chhattisgarh, Giving N-1 medicines to people | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..

5th-10th pass doctor in Chhattisgarh : सर्दी-खांसी, बुखार या शरीर में दर्द का कारण क्या है? जाने बिना ही 72 हजार मितानिनें प्रदेशभर में दवाइयां बांट रहीं हैं।

रायपुरMay 26, 2023 / 12:20 pm

चंदू निर्मलकर

छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..

छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..

गौरव शर्मा@रायपुर. 5th-10th pass doctor in Chhattisgarh : मरीज को शेड्यूल एच-1 श्रेणी की दवाइयां देनी हैं या नहीं, इसका फैसला केवल क्वॉलिफाइड डॉक्टर कर सकते हैं। प्रदेश में ये काम 5वीं-10वीं पास मितानिनें कर रहीं हैं। यानी इन्हें भी डॉक्टर समान अधिकार प्राप्त हैं। सर्दी-खांसी, बुखार या शरीर में दर्द का कारण क्या है? जाने बिना ही 72 हजार मितानिनें प्रदेशभर में दवाइयां बांट रहीं हैं। शेड्यूल एच-1 दवाओं के बेतरतीब इस्तेमाल से कोई मरीज गंभीर हो सकता है या उसकी मौत भी हो सकती है। इस बात को भली-भांति समझने वाला स्वास्थ्य विभाग ही इसके लिए जिम्मेदार है। दरअसल, प्रदेश में लोगों का इलाज करने मितानिनों को किट मुहैया कराई गई हैं। इसमें 10 तरह की दवाइयां हैं। इनमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल दवाएं हैं। ये सभी शेड्यूल एच-1 ड्रग हैं।

CG Hindi news : ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में एमबीबीएस या इससे अधिक पढ़ाई करने वालों को ही ये दवाइयां लिखने का अधिकार है। मेडिकल स्टोर वालों को भी इनका रेकॉर्ड रखना पड़ता है। समय-समय पर जांच भी होती है। इतनी कवायद इसीलिए क्योंकि इन मेडिसिन के अधिक इस्तेमाल से शरीर में रेजिस्टेंस बढ़ता है। इस स्थिति में पहुंचने के बाद दवाइयां काम नहीं करतीं। मसलन कैंसर, टीबी, किडनी-लीवर या अन्य किसी गंभीर बीमारी में इलाज मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा भी कई साइड इफकेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं।
Latest cg news : 80% मामले वायरल के, इसमें एंटीबायोटिक्स की जरूरत नहीं: मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आरएल खरे ने बताया कि सर्दी-खांसी, बुखार के 80 फीसदी मामले वायरल के होते हैं। कभी लोग मनमर्जी से तो कभी किसी के कहने पर एंटीबायोटिक दवाएं खा लेते हैं। जबकि, वायरल में इसकी कोई जरूरत नहीं। इसके लिए एंटीवायरल दवाएं आती हैं। जब वाकई हमें इन दवाओं की जरूरत पड़ती है तो वे हमारे शरीर पर काम नहीं करतीं। नतीजतन इलाज मुश्किल हो जाता है। इस वजह से किसी की मृत्यु भी हो सकती है।
CG govt news : इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राहुल वर्मा बोले- एलोपैथी सिस्टम ऑफ मेडिसिन विदेशों की देन है। भारत ने इसे अपना तो लिया, लेकिन नकल करने में अक्ल नहीं लगाई। विश्व में हम आज एंटीबायोटिक दवाओं के सबसे बड़े उपभोक्ता हैं। इन दवाओं के बेतहाशा इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होना शुरू हो गई है। अभी नहीं संभले तो भविष्य में भयंकर दुष्परिणाम सामने आएंगे।
कब, किसे और कितनी दवा देनी है? ये काफी सोच-समझकर तय होता है

शेड्यूल एच-1 ड्रग कब, किसे और कितना देना है, डॉक्टर काफी सोच-समझकर तय करते हैं। उम्र, वजन के साथ ये भी देखा जाता हैं कि मरीज पहले ही किसी गंभीर से बीमारी से पीड़ित तो नहीं? कोई और दवाइयां तो नहीं खाता? कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा? ये सब देखने के बाद तय होता है कि मरीज को शेड्यूल एच-1 दवा देनी है या नहीं? अगर देनी है तो कब तक और कितने पावर की? इतनी गंभीर बातों को नजरअंदाज करते हुए स्वास्थ्य विभाग जीवनरक्षक दवाइयां इस तरह बंटवा रहा है जो लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है।
सीधे जान को खतरा क्योंकि इससे बड़ी बीमारियां दबेंगी
कोई मरीज कहे कि मुझे फीवर है और मितानिन ने उसे एंटीबायोटिक दवाई खिला दी। उसे कुछ दिन ठीक लगा और उसने फिर से वही दवाई खाकर आराम पा लिया। क्या पता उस व्यक्ति को टीबी या ग्लूकोमा जैसी गंभीर बीमारी हो। एंटीबायोटिक लेने से ये कुछ समय के लिए दबे रहे और भयानक रूप में सामने आए। इसीलिए डॉक्टरी जांच जरूरी है। लोगों की जान पर खतरा पैदा करने वाले प्रयोग बंद हों।
डॉ. विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, आईएमए

मितानिनों को प्राथमिक उपचार के लिए किट दी गईं हैं। दवाइयां भी नियमों के मुताबिक ही दी जा रही होंगी।

– टी.एस. सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..

ट्रेंडिंग वीडियो