पीड़ित कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी की है। इस दौरान भी कुछ लोगों ने उनके फेसबुक अकाउंट को देखकर कमेंट किया था। पीड़ित ने फेसबुक हैक होने की शिकायत रायपुर साइबर थाने में 10 फरवरी को किया था। लेकिन अब तक उनका फेसबुक अकाउंट बंद नहीं हो पाया है, बल्कि उनके अकाउंट में रोज अश्लील वीडियो और फोटो डाला जा रहा है।
इस मामले में साइबर थाना प्रभारी गौरव तिवारी का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। इस तरह के मामलों में फेसबुक हैक करने वाला इंडिया से बाहर का होता है और वहीं से ऑपरेट करता है। इस कारण उसे बंद कराने में समय लगता है। अगर इंडिया के भीतर से ही फेसबुक को साइबर क्रिमिनल ऑपरेट करते हैं, तो उसे आसानी से बंद कराया जा सकता है। पीड़ित कारोबारी का हैक हुआ फेसबुक भी विदेश से ऑपरेट होने की आशंका है। फिलहाल इसे बंद कराने पत्र लिखा जा रहा है।
साइबर थाना प्रभारी तिवारी का कहना है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक होना और सोशल मीडिया को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में अपने अकाउंट व प्रोफाइल को लॉक करके रखना चाहिए। पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए।